इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी पॉपुलर है. WhatsApp में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. इसी में एक फीचर किसी WhatsApp कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने का भी है. अगर कोई किसी से बातचीत नहीं करना चाहता या वो उससे परेशान हो रहा है को उसे ब्लॉक किया जा सकता है.
ब्लॉक करने पर यूजर्स को इसका कोई नोटिफिकेशन भी नहीं जाता है. इस वजह से कई बार पता ही नहीं चल पाता है कि सामने वाले ने ब्लॉक किया है या नहीं. इसका पता लगाना कई लोगों के लिए काफी टफ टास्क है लेकिन इसका भी सॉल्यूशन है.
फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने इसको लेकर कुछ टिप्स और ट्रिक्स शेयर किए हैं. इससे पता लगाया जा सकता है कि उन्हें किसी ने WhatsApp पर ब्लॉक किया है या नहीं. सबसे पहले WhatsApp की ओर कहा गया है अगर आपको लगता है किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो आप सबसे पहले उसके लास्ट सीन को देखें.
अगर आप लास्ट सीन नहीं देख पा रहे हैं तो हो सकता है उसने आपको ब्लॉक किया हो. इस केस में आपको फिर कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस देखना पड़ेगा. अगर वो ऑनलाइन होंगे फिर भी आपको ब्लॉक की स्थिति में वो नहीं दिखेगा.
इसके अलावा आप यूजर का प्रोफाइल भी देख सकते हैं. अगर आप प्रोफाइल फोटो नहीं देख पा रहे हैं तो काफी चांसेस है कि आपको ब्लॉक किया गया है. इसके लिए आप सबसे बढ़िया तरीका WhatsApp कॉल करने का ट्राई कर सकते हैं. अगर आप ब्लॉक होंगे को कॉल नहीं जाएगा.
इसके अलावा आप WhatsApp ग्रुप बना कर उसमें उसको ऐड करने का ट्राई कर सकते हैं. अगर वो ग्रुप में ऐड नहीं हो पा रहा है तो आप ब्लॉक है. आप उसको मैसेज सेंड करने का भी ट्राई कर सकते हैं. अगर कॉन्टैक्ट को मैसेज डिलवर नहीं हो पा रहा है तो आप ब्लॉक हो चुके हैं.