COVID-19 के केस भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. अगर आप 45 साल ज्यादा के हैं तो आप कोरोना की वैक्सीन ले सकते हैं. इसके लिए आपको खुद को रजिस्ट करवाना होगा. सरकारी हॉस्पिटल में वैक्सीन फ्री में लिया जा सकता है. जबकि प्राइवेट में COVID-19 वैक्सीन की एक डोज की कीमत 250 रुपये है. यहां आपको खुद को रजिस्टर करने का तरीका बता रहे हैं जिससे कि आप COVID-19 वैक्सीन ले सकें.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आप Cowin.gov.in वेबासइट पर भी रजिस्टर कर सकते हैं. ऐप ओपन करने के बाद टॉप पर मौजूद Co-WIN टैब में जाएं. Co-WIN टैब में Vaccination (login/register) ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद वेरिफाई पर क्लिक करें. आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा. इसे डाल कर आप proceed to verify पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको एक फोटो आईडी कार्ड अपलोड करने को कहा जाएगा. इसमें आप वोटर या आधार कार्ड भी दे सकते हैं. इसके बाद आपको अपना नाम, जेंडर, जन्म का साल वैगरह भरना होगा. Aarogya Setu ऐप से आप चार लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसके बाद ऐप में आपको वैक्सीन लेने वाले डेट की उपलब्धता दिखाई जाएगी. आप यहां पर डेट को सेलेक्ट बुक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. इसके बाद आपको एक SMS आएगा. इसमें आपकी अपॉइंटमेंट डिटेल्स रहेगी.
गूगल मैप की मदद से आप अपने वैक्सीनेशन सेंटर पर आसानी से पहुंच सकते हैं. इसके लिए आप गूगल मैप्स ऐप को फोन में ओपन करके टाइप करें Covid 19 vaccination centre. इससे आपको आपके पास के वैक्सीनेशन सेंटर दिखने लगेंगे.
वैक्सीन लेने के बाद आपको इसका एक सक्सेसफुल मैसेज आएगा. उस मैसेज में दिए गए लिंक पर जाकर आप Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप Aarogya Setu के CoWin टैब सेक्शन में जाकर Get Certificate पर क्लिक करके वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.