दिल्ली-NCR समेत देश कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ गया है, जिसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए यह एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
बहुत से लोग अपने घर में Air Purifiers लगाते हैं ताकि उन्हें साफ हवा मिल सके. हालांकि ज्यादा पॉल्यूशन में यह अच्छे से काम नहीं कर पाते हैं. यहां आज आपको Air Purifiers की परफोर्मेंस बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Air Purifiers की परफोर्मेंस को बढ़ाने के लिए आपको किसी सर्विस सेंटर जाने या किसी सर्विस एग्जीक्युटिव को बुलाने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं ये 5 खास टिप्स.
Air Purifiers को घर या रूम में सही लोकेशन पर रखें, जिससे हवां पूरे कमरे में सर्कुलेट हो सके. फर्नीचर आदि से दूर रखना चाहिए ताकि एयर फ्लो में किसी तरह की कोई रुकावट ना आए.
Air Purifiers से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए जरूरी है कि उसका सही साइज चुनें. यहां Air Purifiers की CADR रेटिंग देखें, जो एयर प्यूरीफायर की एयर क्लीनिंग कैपिसिटी को बताता है.
Air Purifiers से बेहतर रिजल्ट पाने के लिए जरूरी है कि आप रेगलुर मेंटेनेंस कराएं. इसमें आप फिल्टर्स आदि को रेगुलर क्लीन करें और खराब फिल्टर्स को चेंज कर दें.
Air Purifiers से बेहतर परफोर्मेंस के लिए जरूरी है कि आप पहले उसे फास्ट स्पीड पर चलाएं. एक बार हवा क्लीन होने के बाद आप लो स्पीड पर चलाएं.
Air Purifiers की परफोर्मेंस में इजाफा करने के लिए जरूरी है कि कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजों को बंद रखें. इससे बाहर की खराब हवा अंदर एंटर नहीं करेगी.