आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को स्मार्टफोन में रख सकते हैं. आप इसकी सॉफ्ट कॉपी को भी दिखा कर चालान कटवाने से बच सकते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के हार्ड कॉपी को रखने की जरूरत नहीं है. आप इसे डिजिटल लॉकर में रख सकते हैं.
DigiLocker या mParivahan ऐप में ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को रखा जा सकता है. ये उस टाइम काफी उपयोगी साबित होता है जब आप अपना फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं. उस केस में आप स्मार्टफोन से भी ड्राइविंग लाइसेंस को दिखाकर चालान से बच सकते हैं.
स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस होने की वजह से इसके खोने या चोरी होने का भी डर ना के बराबर होता है. 2018 के सरकार के नियम के अनुसार अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस DigiLocker या mParivahan ऐप में है तो आपको फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत नहीं है.
यहां आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे आप जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस का दिखा भी सकते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि आपका अकाउंट DigiLocker पर होना चाहिए. अगर आपका अकाउंट DigiLocker पर नहीं है तो आप इसके लिए आधार कार्ड से साइन अप कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.
DigiLocker में साइन इन करने के बाद आपको सर्च बार में ड्राइविंग लाइसेंस खोजना पड़ेगा. यहां आपको उस स्टेट को सेलेक्ट करना होगा जिस स्टेट में आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था. आप ऑल स्टेट भी सेलेक्ट कर सकते हैं.
यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालना होगा. इसके बाद Get Document बटन पर क्लिक करें. अब आप DigiLocker के Issued Documents लिस्ट में जाकर अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड या देख सकते हैं. DigiLocker के जगह आप mParivahan ऐप का भी यूज कर सकते हैं.