Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

आप भी चाहते हैं WhatsApp Calls रिकॉर्ड करना? बस करना है ये काम

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • 1/7

WhatsApp Calls कैसे करें रिकॉर्ड? : मोबाइल पर आने वाली नॉर्मल कॉल्स को रिकॉर्ड करना तो कई लोग जानते हैं, लेकिन क्या आप WhatsApp Calls रिकॉर्ड करने का तरीका जानते हैं? (फोटो: Getty)

  • 2/7

सहूलियत के लिए कर सकते हैं रिकॉर्डिंग : आज आपको WhatsApp Calls रिकॉर्डिंग फीचर के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप किसी भी कॉल्स की रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर सेव कर सकते हैं. (फोटो: Getty)

  • 3/7

कई फोन में प्री इंस्टॉल होता है ये फीचर : WhatsApp Calls रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करना होगा. कई ब्रांड के फोन में ये फीचर पहले से होता है, नहीं तो इसके लिए ऐप इंस्टॉल करना होगा.(फोटो: Getty)

Advertisement
  • 4/7

क्या होता है रिकॉर्डिंग का प्रोसेस? : कई स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर अपने हैंडसेट में पहले से स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर देते हैं. ऐसे में आप उसे इनेबल करने के बाद आसानी से WhatsApp Calls को रिकॉर्ड कर सकेंगे. (फोटो: Getty)

  • 5/7

कैसे कर सकते हैं रिकॉर्डिंग? : फोन पर रिकॉर्डिंग करने के लिए जरूरी है कि आपको WhatsApp Calls के दौरान या उससे पहले स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑन करनी होगी. इसके बाद वीडियो और ऑडियो कॉल्स को भी रिकॉर्ड किया जा सकेगा. (फोटो: Getty)

  • 6/7

ऐप करना होगा इंस्टॉल : जिन लोगों के स्मार्टफोन में रिकॉर्डिंग फीचर प्री इंस्टॉल नहीं होता है, वे Play Store से स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद आप भी WhatsApp Calls रिकॉर्डिंग का फायदा उटा सकेंगे. (फोटो: Getty)
 

Advertisement
  • 7/7

ऐप इंस्टॉलेशन के समय रखें ध्यान : मोबाइल ऐप इंस्टॉलेशन के समय ध्यान रखें कि वह साइबर ठग द्वारा तैयार किया गया ऐप ना हो. ऐसे में आपका डेटा और SMS आदि हैक हो सकते हैं. यहां तक कि आपका बैंक खाता तक खाली हो सकता है. (फोटो: Getty)

Advertisement
Advertisement