Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Telegram के इस फीचर की मदद से किसी को मैसेज करने पर भी नहीं दिखेगा आपका नंबर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/6

Telegram का यूज काफी लोग करते हैं. इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इसमें दूसरे मैसेजिंग ऐप्स से कई ज्यादा और अच्छे फीचर्स दिए गए हैं. इस वजह से भी लोग इसका यूज करना पसंद करते हैं. इसमें एक शानदार फीचर और दिया गया है जिसके बारे में कई लोगों को पता नहीं है. आप नंबर छिपा कर भी चैट कर सकते हैं. 

  • 2/6

ये फीचर आपको कई दूसरे ऐप्स में देखने को नहीं मिलते हैं. इस वजह से अगर आप प्राइवेसी को पसंद करने वाले यूजर है तो Telegram का यूज करना आपके लिए काफी बढ़िया है. इस फीचर की मदद से आप नंबर को हाइड करके किसी ग्रुप में भी ऐड हो सकते हैं. 

  • 3/6

नंबर हाइड होने की वजह कोई अंजान व्यक्ति तक आपका फोन नंबर भी नहीं पहुंच पाएगा. ये प्राइवेसी को पसंद करने वाले लोगों के लिए काफी बढ़िया रहता है. आइए यहां आपको बताते है किस तरह आप Telegram में अपना नंबर हाइड कर चैट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Advertisement
  • 4/6

सबसे पहले अपने Telegram ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर लेट्सट वर्जन में अपडेट कर ले. इसके अलावा आपको वर्किंग इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत पड़ेगी. फिर आप आगे के स्टेप्स की ओर जा सकते हैं. 

  • 5/6

सबसे पहले आपको Telegram सेटिंग ओपन करना होगा. इसके बाद लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद थ्री बार पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको सेटिंग ऑप्शन में प्राइवेसी और सेटिंग ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन में आपको कई प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ी सेटिंग ऑप्शन दिखाई देगा. 

  • 6/6

इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करें. यहां पर आपको लास्ट सीन, नाम, फोन नंबर हाइड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद फोन नंबर पर क्लिक करें. यहां पर इस ऑप्शन को माय कॉन्टैक्ट या नोबॉडी पर सेट कर सकते हैं. अगर आप कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए नंबर हाइड नहीं करना चाहते हैं तो आप My Contacts को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस तरह आप अपने नंबर को हाइड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement