WhatsApp काफी पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. WhatsApp में कई सीक्रेट फीचर्स भी होते हैं जिसके बारे में कई यूजर्स को पता नहीं होता है. WhatsApp में ब्लर टूल भी दिया गया है.
ये टूल इस मैसेजिंग ऐप का सीक्रेट फीचर है. हालांकि, ये फीचर सभी यूजर्स के लिए नहीं है. ये केवल आईफोन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है. यानी एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर का यूज नहीं कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास आईफोन है तो आपको बताते हैं कि आप कैसे WhatsApp के इस सीक्रेट फीचर का यूज कर सकते हैं.
WhatsApp आईफोन यूजर इस स्पेशल फीचर का यूज आसानी से कर सकते हैं. इस फीचर के दरिए वो किसी फोटो या डॉक्यूमेंट के सेंसिटिव हिस्से हो ब्लर कर सकते हैं. ये प्राइवेसी के हिसाब से काफी जरूरी है. इस वजह से इस फीचर का यूज काफी बढ़ जाता है.
इससे आपको फोटो को ब्लर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होती है. इसे यूज करने के लिए आपका वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना चाहिए. WhatsApp Blur Tool यूज करने के लिए आपको उस चैट में जाना होगा जिसे आप फोटो सेंड करना चाहते हैं.
इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें और उस फोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप सेंड करना चाहते हैं. फोटो सेलेक्ट होने के बाद आपको पेन आइकन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको स्लाइजर के जरिए mosaic पैटर्न को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आप फोटो के जिस हिस्से को ब्लर करना चाहते हैं उस पर अपनी फिंगर को ड्रैग करके ब्लर या पिक्सलेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे स्लाइड करके ब्लैक एंड व्हाइट फीचर का भी यूज कर सकते हैं जिससे फोटो के एरिया से कलर पूरी तरह खत्म हो जाएगा.