Advertisement

5G Speed का है बड़ा नुकसान! एक क्लिक और खत्म हो जाएगा डेटा, क्या है पूरा मामला?

5G Speed test: क्या आप भी उन लोगों में हैं, जो बेसब्री से अपने शहर में 5G सर्विस लाइव होने का इंतजार कर रहे हैं? ऐसे में आपको कुछ चीजों के लिए तैयार रहना चाहिए. मसलन आपका डेटा कितना खर्च होगा इसलिए तो बिलकुल तैयार रहना चाहिए. क्या हो अगर आप डाउनलोड का एक गलत क्लिक करें और आपका डेटा खत्म हो जाए.

5G Speed पर एक गलती पड़ सकती है भारी 5G Speed पर एक गलती पड़ सकती है भारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

भारत में 5G लॉन्च हो गया है. देश के 8 शहरों में आपको 5G सर्विस और नेटवर्क मिल भी रहा है. हालांकि, ये सर्विस अभी तक पूरी तरह से लाइव नहीं हुई है. Jio और Airtel दोनों ने ही 5G सर्विसेस को लॉन्च कर दिया है. जहां जियो की सर्विस चार शहरों में मिल रही है. वहीं 8 शहरों में एयरटेल यूजर्स 5G सर्विसेस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. 

Advertisement

बहुत से लोगों को अपने शहर में 5G सर्विसेस के लाइव होने का इंतजार है, लेकिन इस पर कुछ गलतियां आपको बहुत भारी पड़ सकती है. इसकी वजह इंटरनेट स्पीड है. 5G पर आपको सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड तो मिलेगी ही और इसकी वजह से आपकी गलती महंगी पड़ सकती है. 

एक क्लिक और डेटा खत्म? 

5G पर हाल में हुए स्पीड टेस्ट में 600Mbps तक की स्पीड रजिस्टर की गई है. ऐसे में मान लेते हैं कि आप किसी मूवी को डाउनलोड करने जाते हैं और गलती से किसी दूसरी मूवी पर क्लिक कर बैठते हैं.

जब तक आप अपने कमांड को कैंसल करेंगे, तब तक मूवी का एक बड़ा हिस्सा डाउनलोड हो चुका होगा. यानी एक गलत क्लिक की वजह से आप कई सौ MB का डेटा गंवा देंगे.

संभव है कि आपके ध्यान जाते-जाते मूवी डाउनलोड भी हो जाए. ऐसा सिर्फ किसी मूवी के साथ नहीं बल्कि किसी ऐप या दूसरे प्रोडक्ट के साथ भी हो सकता है. चूंकि आपको 4G के मुकाबले कई गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी.

Advertisement

ऐसे में आपका एक गलत क्लिक आपके बहुत से डेटा को खत्म कर सकता है. अगर हम आज की तरह ही 2GB या 3GB डेली डेटा वाला रिचार्ज यूज करेंगे, तो महज कुछ देर के इस्तेमाल में ही हमारा इंटरनेट खत्म हो सकता है.

हालांकि, डेटा उतना ही खर्च होगा, जितना आप डाउनलोड में खर्च करेंगे. इंटरनेट ब्राउजिंग या किसी दूसरे काम भी उतना ही डेटा लगेगा, जो 4G पर लगता है. बस स्पीड तेज होने की वजह से ब्राउजिंग या डाउनलोड में लगने वाला वक्त कम हो जाएगा.  

कितनी मिलेगी 5G पर स्पीड? 

हाल में ही Ookla ने 5G स्पीड टेस्ट किया है, जिसमें Jio और Airtel 5G की स्पीड सामने आई है. दिल्ली में Airtel 5G की स्पीड 197.98Mbps रही, जबकि Jio 5G पर 598.58Mbps (लगभग 600Mbps) की स्पीड मिली है. वहीं कोलकाता में एयरटेल की स्पीड 33.83Mbps दर्ज हुई. यहां जियो की स्पीड 482.02Mbps रही है. 

मुंबई में Airtel 5G की स्पीड 271.07Mbps और Jio की 515.38Mbps रही है. वाराणसी में एयरटेल के 5G नेटवर्क पर 516.57Mbps की स्पीड दर्ज की गई है और Jio 5G की स्पीड 485.22Mbps रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement