Advertisement

Amazon पर 1 हजार रुपये तक के ये हैं दिवाली गिफ्ट, दोस्त-रिश्तेदार हो जाएंगे खुश

Diwali Gift Under Rs 1000: आप 1 हजार रुपये से भी कम में बढ़िया गिफ्ट Amazon से खरीद सकते हैं. इन गिफ्ट को आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को दिवाली के मौके पर दे सकते हैं. यहां पर 1000 रुपये से कम में Amazon पर मिलने वाले दिवाली गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं.

आप Crystal Rose Diamond लाइट्स को 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं (Photo Credit: Amazon) आप Crystal Rose Diamond लाइट्स को 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं (Photo Credit: Amazon)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

दिवाली आने वाली है. ऐसे में कई लोग अपने दोस्तों को दिवाली गिफ्ट देते हैं. आप कम बजट में भी अपने फ्रेंड्स को बढ़िया गिफ्ट दे सकते हैं. ऐसे तो महंगाई के इस दौर में 1 हजार रुपये में क्या ही होता है लेकिन, यहां पर आपको 1,000 से कम में आने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं.

ये प्रोडक्ट्स आपको आसानी से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर मिल जाएंगे. ये सामान आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को दिवाली के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

Crystal Rose Diamond 16 कलर RGB चेजिंग मोड LED नाइट लाइट्स

अगर आप घर को सजाने के लिए एक कोई प्रोडक्ट खोज रहे हैं जो नाइट लाइट्स का भी काम करे तो आप इसके साथ जा सकते हैं. ये आपको ऐमेजॉन पर आसानी से 1,000 रुपये के अंदर मिल जाएगा. इसे आप डाइनिंग टेबल या कमरे में रखकर एक नया लुक दे सकते हैं. 

RGB LED Light (Photo: Amazon)

WiFi Smart LED Bulb with Music Sync Compatible 

5G की सर्विस लॉन्च हो चुकी है. ऐसे में आप भी इस दिवाली अपने बल्ब को अपग्रेड कर सकते हैं. आप ऐमेजॉन से Smart LED बल्ब खरीद सकते हैं. ये बल्ब Amazon Alexa और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं. 9-Watt के स्मार्ट बल्ब को आप ऐमेजॉन से 949 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप दोस्तों को भी गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Wipro Smart LED Bulb (Photo: Amazon)

पावर बैंक

गिफ्ट के लिए पावर बैंक भी एक बढ़िया ऑप्शन है. फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाले पावर बैंक को 1 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. आप लगभग 1 हजार रुपये में 10000mAh का पावर बैंक खरीद सकते हैं. 

इंसुलेटेड मग

Borosil Coffeemate Insulated Mug (Photo: Amazon)

कम कीमत में इंसुलेटेड मग भी एक बढ़िया गिफ्ट ऑप्शन है. ये आपकी ड्रिंक को कई घंटे तक ठंडा या गर्म रखता है. ऐसा ही एक प्रोडक्ट ऐमेजॉन पर लिस्ट किया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये लिक्विड को 8 घंटे तक गर्म या 14 घंटे तक ठंडा रख सकता है. इसकी कीमत भी 1,000 रुपये से कम है. 

गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट

आप दिवाली पर गिफ्ट हैंपर में चॉकलेट भी दे सकते हैं. ऐमेजॉन पर अभी सेल चल रही है. इससे आप लगभग 1000 रुपये में मिक्स चॉकलेट गिफ्ट हैंपर खरीद सकते हैं. इसके आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. 

ड्राईफ्रूट्स गिफ्ट

दिवाली पर ड्राईफ्रूट्स देने का भी चलन है. ऐसे में आप ऐमेजॉन से 500 रुपये की शुरुआत कीमत पर ड्राईफ्रूट्स का गिफ्ट पैकेट भी खरीद सकते हैं. ऐमेजॉन पर इसको लेकर कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. आप मिक्स पैक ले सकते हैं. 

Advertisement

किचन कंटेनर सेट

दिवाली की सफाई के बाद कई किचन के सामानों को रखने के लिए कंटेनर की जरूरत होती है. ऐसे में आप किचन कंटेनर सेट फ्रेंड्स को गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत  400 रुपये से शुरू होती है. 1000 रुपये से कम में आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे.

जूसर मिक्सर ग्राइंडर

जूसर मिक्सर ग्राइंडर (Photo: Amazon)

आप अपने फ्रेंड को जूसर मिक्सर ग्राइंडर भी गिफ्ट कर सकते हैं. ऐमेजॉन सेल के दौरान आप लगभग 1,000 रुपये में जूसर मिक्सर ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement