Advertisement

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी ने जारी की वार्निंग, तुरंत कर लें ये काम

CERT-In Warning: अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको तुरंत ही इस वेब ब्राउजर को अपडेट कर लेना चाहिए. दरअसल, सरकारी एजेंसी CERT-In ने इस ब्राउजर को लेकर एक वार्निंग जारी की है. CERT-In की मानें तो इस वेब ब्राउजर में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिसका इस्तेमाल करके हैकर्स यूजर्स को टार्गेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Google Chrome यूजर्स के लिए जारी हुई वार्निंग Google Chrome यूजर्स के लिए जारी हुई वार्निंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

Google Chrome का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. पर्सनल कम्प्यूटर पर ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले वेब ब्राउजर्स में से एक है. इसे लेकर सरकारी एजेंसी ने एक वार्निंग जारी की है. इस ब्राउजर में एक नई सिक्योरिटी खामी पाई गई है, जो दुनियाभर के लाखों यूजर्स को प्रभावित कर सकती है. 

इस वल्नेरेबिलिटी को लेकर CERT-In की वार्निंग जारी की है. एजेंसी ने 8 मार्च को रिलीज अपनी रिपोर्ट में इस खामी की जानकारी दी है. CERT-In ने कहा है कि गूगल क्रोम में कई वल्नेरेबिलिटी को स्पॉट किया गया है, जिसका फायदा एक रिमोट अटैकर उठा सकता है. 

Advertisement

क्या है CERT-In की वार्निंग?

अटैकर इस वल्नेरेबिलिटी की मदद से आर्बिट्रेरी कोड एक्जीक्यूट कर सकते हैं या फिर DoS (Denial of Service) कंडीशन का इस्तेमाल सिस्टम को टार्गेट करने के लिए कर सकते हैं. अपनी रिपोर्ट में CERT-In ने बताया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में ये दिक्कत FedCM कंपोनेंट में मौजूद यूज आफ्टर फ्री एरर की वजह से है. 

यह भी पढ़ें: सस्ते एंड्रॉयड फोन में Google का नया फीचर!

एक रिमोट अटैकर इस वल्नेरेबिलिटी का फायदा स्पेशल क्राफ्टेड वेब पेज को टार्गेटेड सिस्टम पर भेजकर उठा सकता है. CERT-In की मानें तो इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स कई तरह से सिस्टम को प्रभावित कर सकते हैं. इसका असर क्रोम के विंडोज और मैक दोनों ही वर्जन पर देखने को मिला है. 

हालांकि, गूगल ने इस सिक्योरिटी खामी को स्वीकार कर लिया है और Google Chrome का नया वर्जन रिलीज कर दिया है. बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द Google Chrome ब्राउजर को अपडेट कर लें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब Google को टक्कर देंगे Elon Musk?

कैसे अपडेट कर सकते हैं Google Chrome? 

  • सबसे पहले आपको Google Chrome को ओपन करना होगा. आप विंडोज, मैक या Linux जो भी सिस्टम इस्तेमाल करते हों, आपको उस पर क्रोम ओपन करना होगा. 
  • इसके बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा और सेटिंग में जाना होगा. 
  • यहां आपको About Chrome के विकल्प पर जाना होगा. जहां आपको रिसेंट अपडेट की जानकारी मिल जाएगी. यहां से आप लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. 
  • इसके बाद आपको अपना डिवाइस रिस्टार्ट करना होगा. इस तरह से आप Google Chrome को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement