Advertisement

Smartphone चार्ज करते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, खराब हो सकती है बैटरी

Smartphone Charging Tips: फोन को चार्ज करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इससे आपके फोन की बैटरी लंबी चलेगी और फोन भी सेफ रहेगा.

Phone's battery Phone's battery
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • जहां तक संभव हो यूज करें फोन का ओरिजिनल चार्जर
  • फोन को चार्ज में लगाकर ना करें इसका यूज

Smartphone अब काफी जरूरी डिवाइस बन गया है. इसके बिना कई काम रूक जाते हैं. इसमें कई दिक्कतें भी आती हैं. कई बार लोग शिकायत करते हैं कि चार्जिंग की वजह से उनका फोन खराब हो गया. कई लोग गलत तरीके के अपने फोन को चार्ज करते हैं. इस वजह से ऐसी दिक्कत आती है. आप चार्जिंग के समय कुछ टिप्स को फॉलो करके फोन को सेफ रख सकते हैं. 

Advertisement

ओरिजिनल चार्जर का करें यूज

कई लोग स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने लग जाते हैं. ये गलत है. आपको हमेशा फोन के ओरिजिनल चार्जर से ही इसे चार्ज करना चाहिए. ओरिजिनल चार्जर खराब होने की स्थिति में मार्केट से सपोर्टेड चार्जर या ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें. 

चार्जिंग के दौरान फोन का न करें यूज

कई लोग फोन को चार्ज पर लगाकर यूज करने लगते हैं. ये काफी ज्यादा खतरनाक है. फोन को चार्ज पर लगाकर कभी भी हैवी काम जैसे गेम खेलना या कैमरा यूज करने जैसे काम नहीं करें. इससे प्रोसेसर का यूज बढ़ जाता है और फोन का एक्स्ट्रा हीट होने लगता है. 

ये भी पढ़ें:- Smartphone Selling tips: पुराने फोन पर मिलेंगे 'फुल पैसे', बेचते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

लंबे समय तक न करें लो वोल्टेज पावर सप्लाई का यूज

Advertisement

फोन को लंबे समय तक पावर बैंक, लैपटॉप या लो करंट से चार्ज नहीं करना चाहिए. इन चीजों को केवल इमरजेंसी तक ही सीमित रखें. लो-वोल्टेज से चार्ज होने वाले फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ निभाती है और खराब हो जाती है. 

चार्ज करते समय फोन को तकिया के नीचे न रखें

कई लोग फोन को चार्ज करते समय अपने तकिये के नीचे रख कर सो जाते हैं. ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. फोन चार्ज होते समय हीट जेनरेट करता है. इसे निकलने के लिए जगह चाहिए होता है. कई बार ऐसी स्थिति में बैटरी के डैमेज होने का चांस काफी बढ़ जाता है. 

बार-बार चार्ज न करें फोन

फोन को चार्ज में लगाने से पहले इसे 50 परसेंट तक डिस्चार्ज होने दें. लगातार चार्ज करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. इन बातों का ख्याल आपको फोन चार्ज करते समय रखना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement