Advertisement

IRCTC से करना चाहते हैं Tatkal Ticket बुक? इस आसान ट्रिक से ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट

Tatkal Ticket बुक करने में अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करेंगे तो आपको 100 परसेंट कन्फर्म सीट मिलेगी. IRCTC ऐप से कैसे आप कन्फर्म Tatkal Ticket बुक कर सकते हैं उसका पूरा तरीका यहां पर बता रहे हैं.

IRCTC IRCTC
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • जानें कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करने का पूरा प्रोसेस
  • IRCTC ऐप आएगा इसमें काफी काम

Train टिकट बुक करने में IRCTC की वेबसाइट या ऐप काफी काम आता है. हालांकि, Tatkal Ticket बुक करने में कई लोगों को काफी परेशानी होती है. Tatkal Ticket कुछ ही देर में खत्म हो जाते हैं जिससे कन्फर्म सीट नहीं मिल पाती है. 

लेकिन, कुछ टिप्स अपना कर आप Tatkal ticket बहुत जल्दी बुक कर सकते हैं और कन्फर्म सीट भी मिल जाएगी. यहां पर इसके लिए पूरा तरीका आपको बता रहे हैं. IRCTC से टिकट बुक करने के लिए आपका इस पर अकाउंट होना चाहिए. 

Advertisement

अगर आपका अकाउंट इसपर पहले से है तो आप आगे के प्रोसेस के लिए बढ़ सकते हैं. तत्काल टिकट जल्दी बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट की जगह इसके ऐप का यूज करना चाहिए. इसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

IRCTC मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आपको ऐप के नीचे में My Account का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद आपको My Master List के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. 

इसमें आपको टॉप लेफ्ट में मौजूद Add Passenger के ऑप्शन पर क्लिक करके उन सभी पैसेंजर का नाम ऐड कर दें जिनके लिए आपको टिकट बुक करना है. आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुकिंग AC कोच के लिए सुबह 10 बजे से और नॉन-एसी के लिए 11 बजे से शुरू होती है. 

Advertisement

आप तत्काल टिकट बुक करने के टाइम से दो-तीन मिनट पहले ऐप में लॉगिन कर लें. इसके बाद आप स्टेशन, डेट और ट्रेन को सेलेक्ट कर लें. टाइम शुरू होते ही तुरंत टिकट बुक करना शुरू करें. जहां पर आपको पैसेंजर डिटेल्स डालना है वहां पर आप Add Existing के ऑप्शन पर क्लिक करके आपने जो My Master List में पैसेंजर ऐड किया था उसे ऐड कर सकते हैं. 

इससे आपका काफी टाइम बच जाएगा. इसके बाद पेमेंट के समय UPI का यूज करके आप और भी टाइम बचा सकते हैं. इससे आप कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement