
सोने में निवेश करना काफी समय से भारतीयों की पहली पसंद रही है. लोग आमतौर पर पास की दुकान से सोने के गहने या सिक्के जरूर खरीदते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी के समय से लोग आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा करना शुरू कर दिया है. अब सोना (Gold) ऑनलाइन खरीदना-बेचना भी शुरू हो गया है. फिलहाल हम यहां आपको डिजिटल गोल्ड और इसमें निवेश के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.
डिजिटल गोल्ड क्या है?
आसान शब्दों में कहें तो फिजिकल गोल्ड के डिजिटल वर्जन को डिजिटल गोल्ड कहते हैं. डिजिटल सोने की खास बात ये है कि इसके एक छोटे टुकड़े को 1 रुपये तक जैसी कम कीमत में भी खरीदा जा सकता है. फिजिकल गोल्ड में निवेश के लिए ग्राहकों को ग्राम का ऑप्शन मिलता है. इसमें निवेश करना पाना सबके लिए संभव नहीं होता. वहीं, डिजिटल गोल्ड में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बजट को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड की सेफ्टी भी फिजिकल गोल्ड से ज्यादा रहती है. ये तब तक सेफ रहता है. जब तक आप इसे सेल ना कर दें. कुछ प्लेटफॉर्म्स डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड के लिए रीडिम करने का भी ऑप्शन देते हैं. पॉपुलर ई-कॉमर्स कंपनियां अब ग्राहकों को महज एक क्लिक में डिजिटल गोल्ड खरीदने का ऑप्शन दे रही हैं. इन प्लेटफॉर्म्स में Google Pay और PhonePe का भी नाम शामिल है.
PhonePe के जरिए ऐसे खरीदें सोना:
- पहले अपना PhonePe अकाउंट सेट करें.
- इसके बाद स्क्रोल कर इन्वेस्टमेंट कैटेगरी में आएं.
- फिर Buy 24K Gold पर क्लिक करें.
- इसके बाद लिस्ट से उस गोल्ड कॉइन को सेलेक्ट करें जिसे आप खरीदना चाहते हैं. या आप उस अमाउंट को भी आसानी से ऐड कर सकते हैं, जिसे आप गोल्ड खरीदने के लिए खर्च करना चाहते हैं. खास बात ये है कि आप 1 रुपये में भी यहां सोना खरीद सकते हैं.
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर दें.
Google Pay के जरिए ऐसे खरीदें सोना:
- अपना गूगल पे अकाउंट सेट करें और अपना बैंक अकाउंट ऐड करें.
- इसके बाद स्क्रोल कर गोल्ड लॉकर पर आएं.
- इसके बाद Buy Gold पर क्लिक करें और परचेज करने के लिए अमाउंट एंटर करें. बता दें आप गोल्ड किसी भी समय बेच भी सकते हैं.
नोट- किसी भी डिजिटल प्लटेफॉर्म पर किसी भी तरह का निवेश करने से पहले टर्म्स और कंडीशन को अच्छी तरह पढ़ लें.