Advertisement

आपके फोन में भी ऑन है ये सेटिंग? 5G आते ही चुटकियों में खत्म होगा डेटा, तुरंत करें ऑफ

Does 5G Take Up More Data: कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि 5G आने के बाद उनका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. वैसे तो किसी भी टास्क में आपका निश्चित डेटा खत्म होता है. सवाल है कि फिर यूजर्स का डेटा तेजी से खत्म कैसे हो रहा है. इसकी वजह आपके फोन में ऑन कुछ सेटिंग्स हो सकती हैं.

फोन में ऑन कुछ सेटिंग्स की वजह से लोगों का डेटा तेजी से खत्म हो रहा है (फोटो- Unsplash) फोन में ऑन कुछ सेटिंग्स की वजह से लोगों का डेटा तेजी से खत्म हो रहा है (फोटो- Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

5G सर्विसेस भारत में लॉन्च हो गई हैं. बहुत से यूजर्स का दावा हैं कि उनका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. यानी 5G नेटवर्क पर 4G के मुकाबले उनका डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. ऐसा नहीं है कि यूजर्स का डेटा 5G की वजह से तेजी से खत्म हो रहा है. बल्कि ऐसा यूज केस की वजह से हो रहा है.

Advertisement

मतलब यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं. इसकी वजह भी जायज है. क्योंकि तेज स्पीड मिलते ही यूजर्स बिना किसी दिक्कत के कई काम (मल्टी टास्किंग) कर सकते हैं.

इसकी वजह से यूजर्स का डेटा तेजी से खत्म होता है. इसका कारण आपके स्मार्टफोन की कुछ सेटिंग्स भी हो सकती है. अगर आपने इन सेटिंग्स को ऑन रखा होगा तो डेटा का तेजी से खत्म होना लाजमी है. 

Online Video देखने में खर्च होता है काफी ज्यादा डेटा 

ऐसी एक सेटिंग YouTube पर Video Quality की है. वैसे तो ज्यादातर लोगों के फोन में वीडियो क्वालिटी की सेटिंग ऑटो पर होती है. यानी आपके डिवाइस पर मौजूद नेटवर्क स्ट्रेंथ के हिसाब से आपको वीडियो नजर आएगा.

अगर आपके फोन पर स्लो इंटरनेट है, तो वीडियो लो क्वालिटी में प्ले होता है. वहीं अच्छा इंटरनेट है तो वीडियो हाई क्वालिटी में प्ले होता है. चूंकि 5G पर बेहतर नेटवर्क मिल रहा है और स्पीड भी काफी फास्ट आती है. इसलिए वीडियो हाई क्वालिटी में प्ले होते हैं.

Advertisement

इसकी वजह से आपका डेटा तेजी से खत्म होता है. ऐसा ही कुछ Instagram Reels के साथ भी है. लो इंटरनेट कनेक्शन पर Reels कम लोड होते हैं, जबकि बेहतर कनेक्शन के साथ इनकी क्वालिटी और लोडिंग भी बढ़ती रहती है. 

5G पर क्यों खर्च हो रहा ज्यादा डेटा

5G पर आपको अच्छा इंटरनेट कनेक्शन मिलता है, इसलिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा मीडिया कंज्यूम करते हैं. Open Signal ने साल 2020 में इस पर एक रिपोर्ट भी जारी की थी. जिसके मुताबिक, 5G आने पर यूजर्स का डेटा कंजम्पशन 2.7 गुना बढ़ गया था. यानी 5G नेटवर्क पर ज्यादा डेटा खर्च होगा.

दूसरी बात ये है कि नेटवर्क 5G हो या फिर 4G व 3G, किसी ऐप को डाउनलोड करने में एक बराबर डेटा खर्च होता है. इन सबसे के अलावा बैकग्राउंड में रन करने वाले ऐप्स की वजह से भी आपका डेटा तेजी से खत्म होता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement