Advertisement

पहली बार हाथ में आए स्मार्टफोन तो क्या करें? एक गलती आप पर पड़ सकती है भारी

Smartphone Tips: पहली बार स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चूंकि, डिजिटल वर्ल्ड में अब स्कैमर्स काफी ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं. ऐसे में आपकी एक गलती उनके लिए किसी मौके से कम नहीं होती है. आप बड़ी ही आसानी से किसी स्कैम का शिकार हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जरूरी टिप्स के बारे में.

पहली बार स्मार्टफोन यूज करते हुए रखें इन बातों का ध्यान पहली बार स्मार्टफोन यूज करते हुए रखें इन बातों का ध्यान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

पहली बार स्मार्टफोन यूज करना एक अगल तरीके का अनुभव होता है. कल तक जो यूजर्स किसी कॉल के लिए बटन्स को टैप कर रहे थे, उनके हाथ में अचानक से एक स्क्रीन का आना बहुत अलग होता है. एक ऐसी स्क्रीन जो टच करने पर काम करती है. एक दशक पहले जब स्मार्टफोन्स आम लोगों तक पहुंच रहे थे, तो ऐसा ही कुछ अनुभव लोगों को देखने को मिल रहा था. 

Advertisement

उस वक्त स्मार्टफोन्स के जरिए बैंक अकाउंट में सेंधमारी के मामले नहीं देखने को मिलते थे. हालांकि, अब स्मार्टफोन्स बहुत कॉमन हो चुके हैं, लेकिन फिर भी एक बड़ी आबादी इससे दूर है. तमाम लोग अभी भी 2G नेटवर्क और फीचर्स फोन्स पर निर्भर हैं.

सरकार दे रही स्मार्टफोन

ऐसे में राज्यस्थान की गहलोत सरकार 1.91 लाख महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दे रही हैं. एक दशक पहले स्मार्टफोन्स के साथ इतने रिस्क नहीं थे, जितने आज हैं. 

पहले सिर्फ स्मार्टफोन के खोने या टूटने का डर रहता था, लेकिन अब स्मार्टफोन और इंटरनेट से जुड़ चुकी तमाम सर्विसेस की वजह से स्मार्टफोन का रिस्क भी बढ़ जाता है.

चूंकि बैंकिंग सर्विसेस तक के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे में स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई पैंतरों का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप पहली बार स्मार्टफोन यूज करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

Advertisement

इन बातों का रखें ध्यान? 

एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने के लिए आपको Gmail अकाउंट बनाना होता है, जिसकी मदद से आप तमाम सर्विसेस को एक्सेस कर पाते हैं. 

अपने Gmail पासवर्ड को दूसरों से शेयर ना करें, क्योंकि इसकी मदद से आपके फोन से जुड़े कई डेटा को एक्सेस किया जा सकता है. 

अगर आपके फोन को कोई मैसेज आता है, जिसमें अनजान लिंक मौजूद हैं, तो उस पर ना क्लिक करें. हो सकता है ये स्कैमर्स की कोई चाल हो. 

आपको अपना OTP भी दूसरों से शेयर नहीं करना चाहिए. 

फोन को लॉक करके रखें. इसे लिए आप पिन या पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपना पिन या पैटर्न दूसरों से शेयर ना करें.

ये भी पढ़ें- किराए पर घर के लिए कर रहा था ऑनलाइन सर्च, फिर लगा 1.50 लाख रुपये का चूना, ना करें ये गलती

आपको इसमें कई ब्लोटवेयर्स भी मिलेंगे, इन पर क्लिक ना करें. क्योंकि ये आपका डेटा इकट्ठा करते हैं और उसे बाद में विज्ञापन के लिए यूज करते हैं. 

बैंकिंग डिटेल्स को लेकर सावधान रहें. जब तक आप स्मार्टफोन्स के तमाम फीचर्स से फ्रेंडली ना हो जाएं, तो तब तक इस पर बैंकिंग सर्विसेस का यूज ना ही करें. 

Advertisement

किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. वहीं सॉन्ग या फिर वीडियो डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें. 

जरूरत ना हो तो इंटरनेट और दूसरी जरूरी सेटिंग को ऑफ रखें. इससे स्कैमर्स की एंट्री मुश्किल हो जाती है. 

अगर आप वॉट्सऐप यूज करते हैं, तो अनजान कॉल्स को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. अनजान नंबर से आइ वॉट्सऐप कॉल भी एक स्कैम हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement