Advertisement

महंगे फोन खरीदकर आप भी बर्बाद तो नहीं कर रहे अपने पैसे! एक साल में आधी हो गई कीमत

Flipkart और Amazon Sale में कई स्मार्टफोन आधी कीमत पर बिक रहे हैं. ये फोन्स ज्यादा पुराने नहीं हैं. कोई एक साल पहले तो कोई डेढ़ साल पहले लॉन्च हुआ है. महज एक से डेढ़ साल में किसी फ्लैगशिप डिवाइस पर इतना बड़ा डिस्काउंट मिलना कितना सही है. सवाल है कि अगर ब्रांड्स इतना डिस्काउंट दे सकते हैं तो पहले ही इन फोन्स की कीमत को कम क्यों नहीं रखा गया.

 Google Pixel 8 आधी कीमत पर मिल रहा है. Google Pixel 8 आधी कीमत पर मिल रहा है.
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कितने ही फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें कंपनियां लॉन्चिंग के वक्त फ्लॉन्ट करती हैं. बात चाहे Apple iPhone की हो या फिर Samsung और Google जैसे ब्रांड्स की. कंपनियां अपने फ्लैगशिप फोन्स को सामान्य स्मार्टफोन से काफी ज्यादा कीमत पर लॉन्च करती है. 

जहां आपकी सभी जरूरत को पूरा करने वाले फोन्स 20 हजार रुपये तक के बजट में मिल जाते हैं. ज्यादा बेहतर कैमरा और प्रोसेसर चाहिए, तो आपको 30 हजार रुपये तक खर्च करना होता है. इस बजट में आपको एक ऐसा फोन मिल जाता है, जो आपकी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है. 

Advertisement

फ्लैगशिप फोन्स की कीमत हुई आधी

चाहे ये जरूरत गेमिंग की हो या फिर कैमरा की. इन सब से लगभग दोगुनी कीमत पर आते हैं प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स, जिनकी कीमत 70 हजार रुपये से शुरू होती है और लाखों में जाती है. अगर कोई यूजर इन स्मार्टफोन्स को खरीदता है, तो उसे लगता है कि अगले कुछ साल वो आसानी से काट सकता है. 

यह भी पढ़ें: 7 साल तक नो-टेंशन! अगर Flipkart-Amazon Sale में खरीद लिए ये फोन्स

मगर एक साल बाद अगर आप किसी सेल में इन फोन्स की कीमत देख लें, तो चेहरे की रंगत उड़ जाएगी. कंपनियां इन फोन्स को आधी-आधी कीमत पर बेच रही होती हैं. Google Pixel 8 को कंपनी ने 75,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पिछले साल भारत में लॉन्च किया था. 

अब ये स्मार्टफोन 35 हजार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा है. यानी ये फोन आधे से भी कम दाम पर उपलब्ध है. मात्र एक साल में इस स्मार्टफोन की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट? अगर आपने Pixel 8 को एक साल पहले खरीदा होगा, तो अब इसकी कितनी वैल्यू रह जाएगी. 

Advertisement

एक नहीं कई ब्रांड्स के साथ है ऐसा

वहीं दूसरी तरफ पिछले साल लॉन्च हुआ iPhone 15 अब 50 हजार रुपये में मिल रहा है. कंपनी ने इसे 79,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो Flipkart Sale में 50 हजार रुपये में मिल रहा है. यानी इस फोन की कीमत एक झटके में 30 हजार रुपये कम हो गई. Samsung Galaxy S23 सीरीज को भी आप बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं, जो पिछले साल का फ्लैगशिप फोन है.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर ऑफर, 1000 रुपये में मिल रहे ये गैजेट्स

ये कहानी सिर्फ एक दो फ्लैगशिप फोन्स की नहीं है. बल्कि ज्यादातर फ्लैगशिप फोन इस पैटर्न पर बिक रहे हैं. एक साल में नहीं तो दो साल में इनकी कीमत आधी हो जा रही है. ऐसे में एक कंज्यूमर के साथ कितना इंसाफ हो रहा है. स्मार्टफोन को अगर आप कभी सेकेंड हैंड मार्केट में बेचना चाहें, तो इसकी वैल्यू तेजी से कम होती है. 

एक्सचेंज वैल्यू और भी कम हो जाती है

कुछ ही वक्त में 70 हजार रुपये वाले इन फोन्स की एक्सचेंज वैल्यू 25 से 30 हजार रुपये तक पहुंच जाती है. दूसरी तरफ अगर आप सेल में नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि मिड रेंज बजट में आने वाले डिवाइसेस पर कोई ज्यादा डिस्काउंट नहीं है. इन फोन्स पर एक दो हजार रुपये का ही बेनिफिट मिल रहा है. यानी इसकी कीमत बहुत कम नहीं हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में ऑफर, 10 हजार रुपये में मिल रहे ये लैपटॉप्स

अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. आपको सोचना चाहिए क्या किसी फ्लैगशिप डिवाइस के लिए आपको अपने मेहनत की कमाई यूं ही लुटा देनी चाहिए, जो एक साल बाद आधी कीमत पर बिकने लगेगा. फोन खरीदते हुए हमेशा अपनी जरूरत और बजट का ध्यान रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement