Advertisement

जंग के मैदान से इंसान के शरीर तक में... हर तरफ होंगे रोबोट्स, फ्यूचर में बदल जाएगा बहुत कुछ

Future Robots Technology: रोबोट्स पर दुनियाभर में तेजी से काम हो रहा है और ये फ्यूचर में हमारे शरीर से लेकर जंग के मैदान तक में मौजूद होंगे. ये रोबोट्स किसी शख्स के शरीर में खून के साथ दौड़ रहे होंगे. किसी स्पेस मिशन पर जाना हो या फिर जंग में लड़ना हो, ये रोबोट्स हर जगह मौजूद हो सकते हैं. तो क्या ये रोबोट्स की दुनिया की शुरुआत है.

रोबोट्स जो रख रहे फ्यूचर की नींव (फोटो- AFP/ Getty Image) रोबोट्स जो रख रहे फ्यूचर की नींव (फोटो- AFP/ Getty Image)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

टेक्नोलॉजी हर दिन के साथ विकसित और बेहतर हो रही है. रोबोट्स जिन्हें कभी केवल मशीन समझा जाता था, वे अब इंसान के करीब यानी ह्यूमनॉइड रोबोट होते जा रहे हैं. हर वो मशीन जो इंसानों के काम को असान करती है और सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है, उन्हें रोबोट्स कहते हैं. मगर वक्त के साथ रोबोट्स की परिभाषा में भी काफी बदलाव होता दिख रहा है. 

Advertisement

ये बदलाव कागज पर नहीं बल्कि लोगों के जेहन में देखने को मिलेगा. अगर आज आप किसी से एक रोबोट के बारे में पूछ लें, तो वो इसका खाका किसी इंसान जैसा या जानवर जैसा ही बताएंगे. आने वाले वक्त में ये रोबोट्स कई तरह के काम करेंगे. फिलहाल मेडिकल, स्पेस रिसर्च या नेचुरल डिजास्टर जैसे सेक्टर में रोबोट्स काम कर रहे हैं, लेकिन ये रोबोर्ट फ्यूचर की दुनिया की नींव हैं.

मगर आने वाले वक्त में ये रोबोट्स डिफेंस और दूसरी कैटेगरी का भी हिस्सा बन सकते हैं. आज के वक्त में अगर आप रोबोट्स की दुनिया को तलाशने निकलेंगे, तो कुछ ऐसे रोबोट्स मिलेंगे, जिन पर यकीन कर पाना भी संभव नहीं है.

ये रोबोट्स इतने छोटे हैं कि इंसानों के शरीर में घुसकर उनका इलाज कर सकते हैं. अगर आपने एनिमेटेड सीरीज देखी हों, तो Ben 10 और Dragon Ball Z में ऐसे कई सीन आते हैं.

Advertisement

इन सीन्स में एक जार में किसी शख्स को रखा गया होता है और छोटे-छोटे रोबोट्स उसके शरीर को ठीक करने में लगे होते हैं. ऐसे ही कुछ रोबोट्स के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं, जिनकी शायद आपने कल्पना की होगी या फिर साइंस फ्रिक्शन में देखा होगा.

इंजेक्टेबल नैनोबॉट्स 

इसके नाम से आप इस रोबोट का अंदाजा लगा सकते हैं. कई मूवीज में आपने नैनोबॉट्स टर्म के बारे में सुना होगा और इसके एक स्टेज आगे की दुनिया इंजेक्टेबल नैनोबॉट्स हैं. ये बॉट्स किसी शख्स की बॉडी में घुसकर उसके इलाज में मदद कर सकते हैं.

इतना ही नहीं आज आप कोई दवा खाते हैं, तो वो पहले पेट में जाती है. पचती और फिर आपके ब्लड में मिलकर असर करती है. फ्यूचर में इंजेक्टेबल नैनोबॉट्स इस काम को आसान और तेज बना देंगे. 

इन बॉट्स को Cornell University में डिजाइन किया गया है. फिर ये सोलर पावर से चलते हैं, इसलिए इन्हें शरीर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, लेकिन हर पल बदलती टेक्नोलॉजी किसी रोज इन्हें हमारे शरीर में काम करने लायक बना देगी. रिसर्चर्स इसके स्मार्ट वर्जन पर काम कर रहे हैं, जिन्हें बेहतर तरीके से कंट्रोल और मैनेज किया जा सकेगा. 

स्पेस रोबोट्स 

वैसे तो स्पेस में कई रोबोट्स जा चुके हैं. कई मौजूद हैं और कई आने वाले दिनों में जाएंगे, लेकिन हम एक ऐसे रोबोट की बात कर रहे हैं, जो देखने में काफी हद तक ह्यूनॉइस के कॉन्सेप्ट जैसा है. रूस ने इमरजेंसी स्थिति में रेस्क्यू के लिए Fedor (Final Experimental Demonstration Object Research) को तैयार किया था. 

Advertisement

इस रोबोट पर बाद में रूस की स्पेस एजेंसी Roscomos ने काम करना शुरू किया, जिससे इसे स्पेस में भेजा जा सके. इस रोबोट को कई काम इंसानों की तरह आते हैं. इसे इलेक्ट्रिक केबल कनेक्ट करना और डिसकनेक्ट करना भी आता है. हालांकि, इसके स्पेस में पहुंचते ही साफ हो गया कि इसे बनाने में कई गलतियां हुई हैं. मसलन इसके बड़े हाथ और पैर जीरो ग्रैविटी के इसके लिए मुसीबत बनने लगे.  

भारत का स्पेस रोबोट 

ISRO ने भी अपना एक रोबोट तैयार किया है. इस रोबोट का नाम व्योममित्र है, जो गगनयान मिशन का हिस्सा होगा. ये रोबोट कई भाषाएं जानती है और इसका चेहरा काफी हद तक इंसानों जैसा है. ISRO इस रोबोट को एक असिस्टेंट की तरह विकसित कर रहा है, जो गगनयान मिशन में इंसानों की मदद करेगी. इसरो ने इसे साल 2020 में पहली बार अनवील किया था.

Xenobots 

इन रोबोट्स को बनाने वालों का मानना है कि ये दुनिया के पहले 'जिंदा रोबोट्स' हैं. इन रोबोट्स को एक मेंढक के दिल और चमड़ी के सेल की मदद से विकसित किया गया है. इन पर अभी शोध चल रहा है.

रिसर्चर्स को उम्मीद है कि फ्यूचर में ये रोबोट्स मेडिकल के क्षेत्र में काफी कारगर साबित होंगे. ये खुद को खुद से ठीक कर सकेंगे यानी सेल्फ रिपेयर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. किसी इंसान के शरीर में ड्रग्स डिलीवर करने समेत और भी बहुत से काम इनकी मदद से किए जा सकेंगे.

Advertisement

मिलिट्री रोबोट डॉग्स 

कल्पना करें कि किसी रोज आपका सामने ऐसे रोबोट्स से हो, जो हथियार चलाते हों. ऐसे रोबोट्स का इस्तेमाल डिफेंस में होगा, लेकिन ये किसी भी जंग को बदल कर रख देंगे. फाइटर ड्रोन्स के प्रभाव से आप इस तरह के रोबोट्स की क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं. ये रोबोट्स किसी भी युद्ध को पूरी तरह के बदलकर रख देने की क्षमता से भरे पड़े होंगे. 

अगर आपने कभी Star Wars देखी होगी, तो क्लोन वॉर वाली लड़ाई की तुलना इस परिस्थिति से कर सकते हैं. अमेरिकी सेना में ऐसे रोबोट डॉग्स हैं, जो स्नाइपर गन से लैस हैं. ये रोबोट्स इंसानों के कमांड पर काम करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये रोबोट्स लगभग 10 फीट की दूरी महज एक सेकेंड में तय कर सकते हैं. इससे ही आप इनकी क्षमताओं का अंदाजा लगा सकते हैं.
(फोटो क्रेडिट- Getty Image, AFP)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement