Advertisement

Google का ये फीचर है कमाल, अपने फोन पर शेड्यूल कर सकेंगे मैसेज, जानें तरीका

How to Schedule Messages on Android: क्या आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं? ऐसे कई फीचर्स जिनके बारे में लोगों को नहीं पता है. ऐसा ही एक फीचर मैसेज शेड्यूल का है, जिसे एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा.

एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से करत सकते हैं Messages Schedule एंड्रॉयड यूजर्स आसानी से करत सकते हैं Messages Schedule
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Google अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. लेटेस्ट फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. यानी आप मैसेज लिखकर उसे वक्त बता दें कि कब सेंड होना है और मैसेज खुद-ब-खुद सेंड हो जाएगा. ये फीचर कई मामलों में काम आ सकता है. 

मसलन आप किसी के जन्मदिन पर मैसेज पहले से शेड्यूल कर सकते हैं. इसके लिए आपको रात में जगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आप गूगल मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं. गूगल का ये ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल्ड आता है.

Advertisement

अपने आप सेंड हो जाएगा मैसेज

इसमें आपको सिंपल मैसेजिंग फीचर्स नहीं बल्कि कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, मैसेजिंग के लिए लोग अब बड़ी संख्या में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि इस ऐप के बहुत से फीचर्स पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है.

अगर आप चाहें तो इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि शेड्यूल्ड मैसेज तब ही डिलीवर होगा, जब आपके फोन में Wi-Fi या डेटा कनेक्टिविटी होगी. ये फीचर एंड्रॉयड 7 या उसके ऊपर के फोन्स में ही काम करता है. आइए जानते हैं आप किसी तरह से मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. 

ये है मैसेज शेड्यूल करने का तरीका

सबसे पहले आपको Google Messages App पर जाना होगा.

अब आपको किसी भी कन्वर्सेशन पर जाना होगा और एक मैसेज एंटर करना होगा. 

Advertisement

इसके बाद आपको सेंड बटन को टैप और होल्ड करना होगा. कुछ देर होल्ड करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे. 

इसमें तीन डिफॉल्ट टाइम का ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा अलग से डेट और टाइम सेट करने का भी ऑप्शन आपके सामने दिखेगा. आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके डेट और टाइम सेट कर सकते हैं. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक डेट और टाइम दिखेगा, जिसे आपको कन्फर्म करना होगा. 

इस तरह से आप किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं. यूजर के पास शेड्यूल किए मैसेज को एडिट करने, तुरंत भेजने और डिलीट करने का भी ऑप्शन होगा. बहुत ही आसानी से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर किसी मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement