Advertisement

कभी इसका तो कभी उसका... कैसे हो जाता है लोगों का MMS Leak? आप तो नहीं करते ये गलतियां

MMS Leak के कई मामले आपने सुने होंगे. हाल में कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के ऐसे वीडियो सामने आए हैं. सवाल आता है कि लोगों के एमएमएस लीक कैसे होते हैं? इस तरह के वीडियोज के लीक होने की कई वजह हो सकती हैं. हम ऐसे ही कुछ कारणों पर बात कर रहे हैं. साथ ही हम उन पॉइंट्स पर भी चर्चा करेंगे, जिसका ध्यान रखकर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.

कैसे लीक होते हैं लोगों के MMS? (AI Generated Photo) कैसे लीक होते हैं लोगों के MMS? (AI Generated Photo)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

MMS Leak... आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे. ये वीडियो किसी की प्राइवेट लाइफ का हिस्सा होते हैं. पिछले कुछ वक्त में कई चर्चित नामों के MMS लीक हुए हैं. इसमें कुल्हड़ पिज्जा वाले समेत कुछ दूसरे यूट्यूबर्स के नाम शामिल हैं, लेकिन सवाल आता है कि इन लोगों के वीडियोज लीक कैसे होते हैं. 

किसी फोन से प्राइवेट वीडियो लीक होने का मामला बहुत गंभीर है. इस तरह की घटना को अंजाम देने के पीछे कहीं ना कहीं रिवेंज यानी बदला लेने की प्रवृति होती है. हम ऐसे ही कुछ संभावित कारणों पर बात करेंगे, जिनकी वजह से किसी का वीडियो लीक होता है. इसके साथ ही हम इससे बचने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे. 

Advertisement

रिवेंज पॉर्न 

ये टर्म सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद खुब चर्चा में रहा है. दरअसल, जब कोई शख्स अपने पार्टनर की जानकारी के बिना उसका प्राइवेट वीडियो बदला लेने के लिए लीक करता है, जो उसे रिवेंज पॉर्न की कैटेगरी में रखा जाता है. इस तरह के हमले का शिकार होने से बचने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा. 

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

अगर आप अपने पार्टनर से मिलते हैं, तो ध्यान रखें कि वो आपके पर्सनल पलों को कैमरे में कैद तो नहीं कर रहा. किसी भी सूरत में किसी को अपना आपत्तिजनक वीडियो ना बनाने दें. इसके अलावा अपनी प्राइवेट फोटोज को शेयर ना करें. अपने फोन को हमेशा पासवर्ड या दूसरे तरीकों से सिक्योर रखें. 

Advertisement

MMS कैसे लीक होते हैं? 

दरअसल, कई लोग अपने प्राइवेट मोमेंट्स के वीडियो क्रिएट करते हैं. इस तरह के वीडियोज अगर आपके फोन हैं, तो उनके लीक होने के बहुत ज्यादा चांस हैं. मसलन, आपका फोन खराब होता है और आप उसे रिपेयर होने के लिए देते हैं, तो वहां से आपके फोन की पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं. 

इसके अलावा अगर आपका फोन चोरी हो जाता है, तो भी कोई उसमें मौजूद वीडियो और फोटोज का गलत इस्तेमाल कर सकता है. तीसरा मामला है फोन के हैक हो जाने का. वैसे तो स्कैमर्स का इरादा आपसे ठगी का होता है, लेकिन अगर उनके हाथ आपकी पर्सनल फोटोज और वीडियो लग जाएं, तो वो उसे लीक कर सकते हैं. 

AI और डीपफेक 

आपने इन टेक्नोलॉजी के पॉजिटिव इस्तेमाल के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन इनका निगेटिव इस्तेमाल भी काफी ज्यादा किया जाता है. सोशल मीडिया पर पीडोफाइल्स के कई चैनल, ग्रुप और प्रोफाइल्स मौजूद हैं, जो AI की मदद से बच्चों की सेक्सुअल फोटो व वीडियो बनाकर शेयर करते हैं. 

बच्चों के ही नहीं कई सेलिब्रिटीज के वीडियो भी इन टेक्नोलॉजी की मदद से क्रिएट किए जाते हैं. इसका इस्तेमाल करके कोई आपका वीडियो भी क्रिएट कर सकता है. 

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर फैला Spyware का नया जाल, भूल कर भी ना क्लिक करें ऐसे लिंक्स, मोबाइल हैक हो सकता है

Advertisement

कैसे बच सकते हैं आप? 

इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को बचाने का सबसे अच्छा तरीका इसे प्राइवेट रखना है. हालांकि, बहुत से लोगों के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो कोशिश करें कि आप इस तरह का कोई वीडियो क्रिएट की ना करें, जो आपको मुसीबत में डाल सकता है. 

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने साथी को प्राइवेट तस्वीरें ना भेजें. वीडियो कॉल में भी आपको सावधानी रखनी चाहिए. कहीं आप ऐसी कोई हरकत तो नहीं कर रहे, जिसका इस्तेमाल भविष्य में आपको बदनाम करने के लिए किया जा सकता है. 

इन बातों का ध्यान रखने के साथ आपको अपने फोन पर हमेशा सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखना चाहिए. इससे किसी के हाथ फोन लग भी जाए, तो वो आपका डेटा एक्सेस ना कर पाए. अपना पासवर्ड किसी से शेयर ना करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement