Advertisement

YouTube से कितनी होती है कमाई? 1000 व्यूज आने पर मिलते हैं इतने रुपये, जानिए डिटेल्स

How Much YouTubers Earn: YouTube कमाई का एक बड़ा जरिया बन चुका है, लेकिन अभी-भी लोगों का सवाल है कि इससे कितनी कमाई होती होगी. यूट्यूब अलग-अलग क्रिएटर्स को अलग पेमेंट करता है. ये पेमेंट उनके कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है. आइए जानते हैं YouTube से लोगों की कितनी कमाई होती है और कैसे पैसे कमा सकते हैं.

YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को कितने पैसे देता है? YouTube कंटेंट क्रिएटर्स को कितने पैसे देता है?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक YouTuber पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा है. छापे में YouTuber के पास से 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. यूट्यूबर तस्लीम खान पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से करोड़ों रुपये कमाए हैं. तस्लीम दो साल से अपने भाई के साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल Trading Hub 3.0 चला रहे हैं. 

इस प्लेटफॉर्म पर वे शेयर मार्केट से जुड़े वीडियोज डालते हैं. खैर सवाल आता है कि YouTube से कितनी कमाई होती होगी, जो इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. तस्लीम के भाई फिरोज ने बताया कि उनके YouTube चैनल से अच्छी कमाई होती है. अब तक उन्होंने YouTube से 1.20 करोड़ रुपये कमाए हैं और 40 लाख रुपये का इनकम टैक्स भी भरा है. 

Advertisement

YouTube से कितनी होती है कमाई? 

यूट्यूब क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads का रेवेन्यू शेयर करता है. ये रेवेन्यू शेयर अलग-अलग क्रिएटर्स के लिए अलग-अलग हो सकता है. दरअसल, YouTube से मिलने वाले पैसे कंटेंट कैटेगरी, रीजन और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेंट क्रिएटर्स Ads रेवेन्यू का 55 परसेंट तक हिस्सा कमा सकते हैं. 

पूरी करनी होती है शर्त 

हालांकि, इसके लिए यूजर्स को YouTube Partner Program का हिस्सा होना चाहिए. इस प्रोग्राम को क्वालिफाई करने के लिए यूजर्स के चैनल पर 500 सब्सक्राइबर्स और 3000 घंटों का वॉच ऑवर टाइम होना चाहिए. YouTube Shorts के जरिए भी क्रिएटर्स की कमाई होती है, लेकिन इसके रेवेन्यू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

साल 2022 के डेटा के मुताबिक, अमेरिका में कुछ यूट्यूबर्स की औसत कमाई लगभग 4600 डॉलर (लगभग 3,77,234 रुपये) मंथली तक है. औसत की बात करें तो यूट्यूब क्रिएटर्स की लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर (लगभग 1558 रुपये) तक कमाई होती है. किसी भी क्रिएटर की कमाई उनके कंटेंट, ऑडियंस, व्यूज और सब्सक्राइबर्स पर निर्भर करती है. 

Advertisement

यूजर्स YouTube Shorts के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा मेंबरशिप और दूसरे तरीके से भी लोग पैसे कमा सकते हैं. कुल मिलाकर YouTube से कमाई के कई तरीके हैं. एक क्रिएटर हर महीने 5 डिजिट तक की कमाई कर सकता है.  

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement