Advertisement

IRCTC के इस फीचर से चुटकियों में बुक होगा ट्रेन टिकट, जानें यूज करने का तरीका

IRCTC eWallet: अगर आप भी अपने लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं तो पेमेंट के लिए IRCTC eWallet का यूज कर सकते हैं. इससे काफी आसानी से आपका पेमेंट हो जाएगा.

IRCTC Website IRCTC Website
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • eWallet में 10 रुपये लगता है ट्रांजैक्शन फी
  • काफी आसानी से हो जाता है पेमेंट

अगर आप Indian Railways से कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो बिजी रूट पर सबसे ज्यादा दिक्कत कन्फर्म टिकट की आती है. लेकिन, IRCTC की एक सुविधा का फायदा उठाकर आप आसानी से अपने लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC eWallet फीचर का यूज करना होगा. 

इससे आप IRCTC वेबसाइट पर टिकट बुक करते समय आसानी से और जल्दी पेमेंट कर पाएंगे और आपको कन्फर्म टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. ये ई-वॉलेट भी दूसरे ई-वॉलेट जैसा ही है. यहां पर आपको IRCTC eWallet यूज करने का पूरा तरीका बता रहे हैं. 

Advertisement

IRCTC eWallet रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉगिन करना होगा. इसके बाद आपको IRCTC eWallet सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको PAN या Aadhaar वेरिफाई करके इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा. इसमें आपको ई-वॉलेट रजिस्ट्रेशन फी 50 रुपये देने होंगे. पेमेंट हो जाने के बाद यूजर का अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा. आपको फिर से इसमें लॉगिन करके IRCTC eWallet को रिचार्ज करना होगा. 

IRCTC eWallet में कैसे ऐड करें पैसे 

IRCTC में लॉगिन करने के बाद आपको IRCTC eWallet सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद आपको IRCTC eWallet डिपॉजिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद जितना अमाउंट आप ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. 

ये भी पढ़ें:- ट्रेन से जाना चाहते हैं घूमने? ऐसे मिलेगा IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट, एजेंट का झंझट खत्म!

Advertisement

इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करके सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें. पेमेंट होने के बाद इसका मैसेज यूजर की स्क्रीन पर दिखाई देगा. आपको बता दें कि इसमें मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 10,000 रुपये ऐड किए जा सकते हैं. 

IRCTC eWallet से कैसे करें टिकट बुक

सबसे पहले IRCTC अकाउंट में लॉगिन कर लें. इसके बाद यात्रा की डिटेल्स भर लें. सभी डिटेल्स को रिव्यू करने के बाद टिकट बुक करने के प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें. इसके बाद कैप्चा कोड एंटर करके पेमेंट ऑप्शन पर जाएं. 

पेमेंट सेक्शन में आपको IRCTC eWallet का ऑप्शन दिखेगा. इसे आप ट्रांजैक्शन पासवर्ड देकर पूरा कर सकते हैं. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी कन्फर्म करके आप ट्रांजैक्शन को पूरा कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement