Advertisement

सिर्फ चैटिंग या कॉलिंग ही नहीं, DL, PAN कार्ड और बहुत से काम में यूज होता है WhatsApp

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. आज हम वॉट्सऐप पर मिलने वाली कुछ खास सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. WhatsApp पर आसानी से मेट्रो का टिकट, इलेक्ट्रिसिटी बिल और पैन या ड्राइविंग लाइसेंस तक डाउनलोड कर सकते हैं. ये सर्विस वॉट्सऐप पर एकदम मुफ्त हैं. आइए इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं.

WhatsApp पर हैं कई सरकारी सर्विस. WhatsApp पर हैं कई सरकारी सर्विस.
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. भारत में इसके करोड़ों यूजर्स हैं और इसका फायदा सरकारी से लेकर कई प्राइवेट कंपनियां भी उठाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से मोबाइल पर मेट्रो का टिकट ले सकते हैं. 

घर या किसी भी जगह आसानी से वॉट्सऐप पर ही बिल, मेट्रो का टिकट या फिर पैन या ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, वॉट्सऐप पर कई सरकारी ChatBot मौजूद हैं, जो यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं देते हैं.

Advertisement

शुरुआत मेट्रो की टिकट बुकिंग से करते हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो की तरफ से एक सुविधा पहले ही जारी चुकी हैं, जिससे यूजर्स आसानी से वॉट्सऐप पर ही टिकट ले सकते हैं. 

WhatsApp से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट?

WhatsApp पर मेट्रो टिकट बुक करने के लिए पहले  +91 9650855800 नंबर पर Hi लिखकर भेजें. इसके बाद अपनी लैंग्वेज चुनें, उसके बाद Buy Ticket के ऑप्शन का चुनाव करें. फिर एक नया मैसेज आएगा, जिसपर क्लिक करने से एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें यूजर्स को अपने स्टेशन चुनने होंगे. इसमें सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन को सिलेक्ट करना होगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp लाया कमाल का फीचर, काफी पहले से लोगों को था इंतजार

मैक्सिमम 6 टिकट ले सकते हैं 

इसके बाद यूजर्स को 1 टिकट का अमाउंट नज़र आएगा. ध्यान रखें कि वॉट्सऐप की मदद से आप मैक्सिमम 6 टिकट खरीद सकते हैं. इसके बाद नीचे टोटल अमाउंट आ जाएगा, जिसकी आपको पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करने के बाद आपको टिकट का मैसेज आ जाएगा, जिसे स्कैन करके आप मेट्रो में एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे. 

Advertisement

WhatsApp पर मिलेगा ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल 

WhatsApp यूजर्स चाहें तो बड़ी ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल देख सकते हैं. यह फाइल PDF के रूप में चैट पर आती है. दरअसल, दिल्ली हो या फिर उत्तर प्रदेश, या फिर अन्य कोई राज्य, लोग बड़ी ही आसानी से इलेक्ट्रिसिटी बिल हासिल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने राज्य या फिर इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर का नाम पता करना होगा. इसके बाद उसके प्रोवाइड नंबर पर मैसेज करना होगा, जो उसके ऑफिशियल पेज पर आसानी से मिल जाएगा. हर एक राज्य और प्रदेश का प्रोसेस अलग-अलग है. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में जुड़ने जा रहा नया फीचर, Insta पर खुद अपडेट होगा Status, यहां जानें कैसे काम करेगा 

WhatsApp पर मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस 

WhatsApp यूजर्स बड़ी ही आसानी से अपनी चैट पर लाइसेंस, पैन कार्ड और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए +91 9013151515 पर नमस्ते, Hi या फिर Digilocker सेंड करना होगा. इसके बाद यूजर्स को वहां से मैसेज आएगा. इस प्रोसेस में यूजर्स को अपना आधार नंबर देना जरूरी होगा. इसके बाद ओटीपी देकर जानकारी को कंफर्म करना होगा.

इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को चुनना होगा. फिर Govt On WhatsApp की चैट पर लाइसेंस का PDF फाइल आ जाएगी, जिसे डाउनलोड करके ओपेन कर सकते हैं.  इस प्रोसेस की मदद से यूजर्स Pan Card को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डिजि लॉकर में पहले अपलोड करना होगा. 

Advertisement

WhatsApp पर जल्द मिलेगा दिल्ली बसों का टिकट 

दिल्ली की DTC बसों में एक दिन में ना जाने कितने लोग सफर करते हैं, जिसके लिए उन्हें हर बार बस में बैठे कंडक्टर से टिकट खरीदना पड़ता है. अब WhatsApp यूजर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जल्द ही यूजर्स वॉट्सऐप से ही  DTC का टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement