Advertisement

नहीं है Aadhaar Number या Enrolment ID? ऐसे डाउनलोड करें E-Aadhaar, जानिए आसान तरीका

How to Download E-Aadhaar: E-Aadhaar की मदद से आप अपने आधार कार्ड की जरूरत पूरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप किस तरह से बिना आधार नंबर या फिर Enrolment ID के E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं.

E-Aadhaar E-Aadhaar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं E-Aadhaar
  • नहीं याद Enrolment ID? कर सकते हैं जनरेट
  • क्या होता है E-Aadhaar का पासवर्ड?

Aadhaar Card देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले आईडी में से एक है. चाहे सिम कार्ड खरीदना हो या फिर पासपोर्ट बनवाना हो, आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी ही. देशभर में इसे आईडी प्रूफ के तौर पर एक्सेप्ट भी किया जाता है. यहां तक की COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट तक के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होगी. 

आधार कार्ड 12 अंक के यूनिक आधार नंबर के साथ आता है, जिसे Aadhaar Number या UID कहते हैं. यह नंबर बहुत की जरूरी होता है. खासकर जब आपको E-Aadhaar की जरूरत हो. स्मार्टफोन में ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी जरूरत होती है. 

Advertisement

E-Aadhaar डाउनलोड करने का दूसरा तरीक है Enrolment ID, जो 28 अंक का कोड होता है. यह कोड एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त दिया जाता है. लेकिन क्या हो अगर आपको न आधार नंबर याद आ रहा हो, न ही एनरोलमेंट प्रॉसेस के वक्त मिलने वाली Enrolment ID. खौर, इन दोनों चीजों के बिना भी आप अपने स्मार्टफोन में E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आप UID या EID Retrieve करनी होगी. आइए जानते हैं आप कैसे E-Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐसे Retrieve कर सकते हैं आधार नंबर या Enrolment ID

सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा. इसे आप अपने स्मार्टफोन या फिर पर्सनल कम्प्यूटर किसी पर भी ओपन कर सकते हैं. 

यहां आपको स्क्रॉल करके Get Aadhaar के ऑप्शन पर आना होगा. जहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे. यूजर्स को यहां पर Retrieve EID/UID के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

Advertisement

यहां आपको आधार कार्ड नंबर या Enrolment ID पर सलेक्ट करने के बाद Aadhaar Card पर दिया गया नाम, नंबर या ईमेल आईडी के साथ कैप्चा एंटर करना होगा और फिर Send OTP पर क्लिक करना होगा. 

इसके बाद आपको आधार नंबर या Enrolment ID आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिल जाएगी. इसके बाद आप आधार नंबर या Enrolment ID की मदद से E-Aadhaar को डाउनलोड कर सकते हैं. 

कैसे डाउनलोड होगा E-Aadhaar?

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और डाउनलोड आधार के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

अब यहां आपको डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. जहां आपको आधार नंबर और Enrolment ID दोनों का ऑप्शन मिलेगा. आपके नंबर पर आई डिटेल्स को यहां एंटर करना होगा. 

कैप्चा भरने के बाद यूजर्स को सेंड OTP ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. अब यूजर्स OTP एंटर करके ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि ई-आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. इसका पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती चार लेटर (कैपिटल लेटर) और जन्म का साल होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement