Advertisement

'Twitter ने अकाउंट में भेजे 20 लाख, खुशी से झूम रहे यूजर्स' आप भी कमा सकते हैं

How to earn from Twitter: YouTube पर कई लोग खूब कमाई करते हैं, लेकिन क्या आप Twitter से भी कमाई के बारे में जानते हैं. अब आपको Twitter से भी पैसे कमाने का मौका मिल रहा है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. कंपनी ने Ads रेवेन्यू को यूजर्स के साथ शेयर करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं X यानी ट्विटर पर मोनेटाइजेशन का पूरा तरीका.

Twitter (X) से होगी बंपर कमाई Twitter (X) से होगी बंपर कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

YouTube से कमाई के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन अब आप Twitter से भी कमाई कर सकते हैं. Twitter जो अब X बन चुका है, इस प्लेटफॉर्म से कई लोगों को बंपर पैसे मिल रहे हैं. ये पैसे X (अब ट्विटर) पर दिखने वाले ऐड्स के बदले मिल रहे हैं. जैसे YouTube क्रिएटर्स से Ads रेवेन्यू शेयर करता है, ऐसा ही अब X भी कर रहा है. 

Advertisement

पिछले हफ्ते से ट्विटर पर ऐसे स्क्रीनशॉट्स की भरमार है जहां ये बताया जा रहा है कि यूजर्स की कितनी कमाई हो रही है. लोग अपनी ट्विटर की कमाई स्क्रीनशॉट के जरिए बता रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स इतनी कमाई से हैरान भी हैं और कह रहे हैं कि यहां इंस्टा और यूट्यूब से भी ज्यादा कमाई हो रही है. अच्छी बात ये है कि यहां कमाई के लिए किसी तरह का वीडियो या कोई रील्स नहीं बनानी होती. ट्वीट 15 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा रहा है तो उसी से कमाई हो रही है. 

कई यूजर्स को पिछले तीन महीने के लाखों रुपये अकाउंट में आए हैं. इसलिए आपके ये जानना जरूरी है कि Twitter से पैसे कैसे कमा सकते हैं. Twitter का नाम अब X हो गया है, लेकिन हम अब भी रेफ्रेंस के लिए Twitter लिख रहे हैं ताकि आपको कोई कन्फ्यूजन ना हो. 

Advertisement

इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के ट्वीट्स के रिप्लाई में दिखने वाले ऐड्स के बदले उन्हें पेमेंट मिलेगी. ट्विटर (अब X) के मोनेटाइजेशन का ऐलान Elon Musk ने पहले ही कर दिया था. पिछले महीने ही इस प्लेटफॉर्म पर रेवेन्यू शेयरिंग शुरू किया गया है.

इसके तहत कंपनी ऐड्स के आने वाले पैसों का एक हिस्सा यूजर्स से शेयर कर रही है. भारत में भी कई यूजर्स को ये पेमेंट मिल रही है. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप एलिजिबिलिटी की सभी शर्तों को पूरा करेंगे, तभी आपको X यानी ट्विटर से पेमेंट मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या हैं शर्त? 

Twitter यानी X पर मोनेटाइजेशन के लिए सबसे पहले आपके पास ब्लू सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. इस सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को वेरिफिकेशन बैज मिलता है. इसके अलावा यूजर्स के पास कम से कम 1.5 करोड़ इम्प्रेशन उनके कंटेंट पर होने चाहिए. ये इम्प्रेशन पिछले 3 महीने में ही होने चाहिए. 

ये भी पढ़ें- 'बंद कर देंगे, छापे मारेंगे'... Twitter के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने भारत सरकार पर लगाए धमकाने के आरोप

साथ ही क्रिएटर के पास 500 फॉलोअर्स होने चाहिए. कंपनी ने मोनेटाइजेशन को शुरू करते हुए कहा था कि ये यूजर्स के लिए कमाई का एक नया सोर्स होगा. इसे भारत समेत दुनियाभर के सभी रीजन में जारी कर दिया गया है.

Advertisement

यूजर्स को क्रिएटर सब्सक्रिप्शन और Ads रेवेन्यू शेयरिंग दोनों के लिए अप्लाई करना होगा. कोई यूजर अगर रेवेन्यू शेयरिंग के नियमों को तोड़ता है, तो उसे इस प्रोग्राम से निकाल दिया जाएगा. 

कैसे मिलेंगे पैसे? 

Twitter (अब X) से मिलने वाले पैसों को क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर जाना होगा. ये ऑप्शन आपको साइड मेन्यू में मिल जाएगा. यहां आपको Join and Setup Payouts का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आप Stripe पर पहुंच जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंवो बड़े मौके जब ट्विटर ने भारत सरकार से लिया पंगा, किया था IT मिनिस्टर का अकाउंट लॉक

Stripe एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइड है. इसके जरिए ही आप अपनी पेमेंट को विड्रॉ कर सकेंगे. यहां यूजर्स को अपना अकाउंट सेटअप करना होगा. यूजर्स समय-समय पर अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. विड्रॉ के लिए यूजर्स के अकाउंट में कम से कम 50 डॉलर होने चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement