Advertisement

पैसे कमाना चाहते हैं आप? ChatGPT कर सकता है आपकी मदद, जानिए यूज करने का तरीका

How To earn Money With ChatGPT: पिछले कुछ वक्त से ChatGPT को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. एक चर्चा ऐसी भी है कि ChatGPT पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है, लेकिन क्या ये सच में ऐसा कर सकता है? वैसे ऐसा हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा. आइए जानते हैं ChatGPT और इससे पैसे कमाने के बारे में खास बातें.

ChatGPT कर सकता है पैसे कमाने में आपकी मदद? (फोटो-Getty Images) ChatGPT कर सकता है पैसे कमाने में आपकी मदद? (फोटो-Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

ChatGPT पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने इसकी क्षमताओं को ट्राई किया है और अब इसके प्रति लोगों की दीवानगी बढ़ती जा रही है. इसकी मदद से कोडर्स कोड लिख रहे हैं, तो कई जगहों पर बच्चे इसकी मदद से अपना होमवर्क कर रहे हैं. चर्चा है कि आप ChatGPT का इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या ऐसा सच में हो सकता है? आपको समझना होगा कि ये आपकी मदद कर सकता है. आपके लिए पैसे नहीं कमा सकता है. ये प्लेटफॉर्म फ्री और पेड दोनों वर्जन में उपलब्ध है.

आप इसका फ्री एक्सेस हासिल कर सकते हैं. फ्री एक्सेस के साथ कुछ सीमाएं हैं. पेड वर्जन में यूजर्स को बिना किसी दिक्कत के ChatGPT का एक्सेस मिलता है. खैर पैसे कमाने से पहले आपको इसे यूज करना सीखना होगा. 

कैसे यूज कर सकते हैं  ChatGPT?

सबसे पहले बात करते हैं आप ChatGPT कैसे यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको Open Ai की आधिकारिक साइट पर जाना होगा. यहां आपको ChatGPT का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको लॉगइन करना होगा. अगर आप पहली बार इसे यूज करने वाले हैं, तो आपको साइन-अप करना होगा. साइन-अप के बाद आप चैटबॉट को यूज कर सकेंगे.

Advertisement

Codes लिखकर 

चैटबॉट का इस्तेमाल करके आप इससे कोड्स लिखवा सकते हैं. मान लेते हैं आपको कोई ऐप बनाना है, तो आपको सिर्फ ChatGPT को उस ऐप के बारे में विस्तार से समझाना होगा और ये आपके लिए कोड लिख देगा.

इस ऐप को तैयार करके आप Google Admob और Google AdSense पर रजिस्टर कर सकते हैं. इस तरह से आप पैसे कमा सकते हैं. हां, इसके लिए आपको कोडिंग यानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप चैटबॉट के लिखे कोड को बेहतर कर सकें. 

कॉपी राइटिंग 

अगर आप एक वेबसाइट तैयार करेंगे या किसी और से तैयार करवाएंगे, तो भी आपको उसके लिए ठीक ठाक कंटेंट लिखना होगा. सभी लोग इस तरह के कंटेंट नहीं लिख पाते हैं और इसके लिए कॉपी राइटर्स अलग से चार्ज लेते हैं.

आप अपने लिए पर्सनलाइज्ड कंटेंट ChatGPT से लिखवा सकते हैं. या फिर किसी और के लिए ये काम पैसे लेकर कर सकते हैं. सिर्फ वेबसाइट ही नहीं सोशल मीडिया के लिए भी आप कंटेंट लिखवा सकते हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए कोई डिस्क्रिप्शन लिखना हो या फिर किसी कहानी की भूमिका, चैटबॉट ये सभी काम कर सकता है.

लोगों के सवालों के जवाब से 

कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो लोगों के जवाब देने के लिए पैसे देते हैं. आप ChatGPT का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं. आप ChatGPT का इस्तेमाल करके लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं और आसानी से पैसे बना सकते हैं. 

Advertisement

YouTube Script लिखकर 

आप किसी टॉपिंक पर ChatGPT से स्क्रिप्ट लिखवा सकते हैं. हालांकि, ChatGPT आपको 2021 से पहले की ही जानकारी प्रोवाइड करा पाता है. इसकी मदद से लिखी स्क्रिप्ट को एडिट करके आप YouTube वीडियो तैयार कर सकते हैं.

बल्कि आपका ये काम दूसरे AI बॉट्स कर सकते हैं. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपना काम कर सकते हैं और चैनल मॉनेटाइज होने पर आपको पैसे मिलने लगेंगे. YouTube के लिए स्क्रिप्ट ही नहीं आप इसकी मदद से दूसरे तरीके के कंटेंट भी तैयार कर सकते हैं.

दूसरे तरीके

ChatGPT आपके लिए किसी इवेंट को प्लान कर सकता है. मान लेते हैं आप किसी इवेंट मैनेजमेंट फर्म के लिए काम करते हैं. ऐसे में आप इवेंट की प्लानिंग इस चैटबॉट से कर सकते हैं. इस तरह से ये चैटबॉट आपके काम को कम कर सकता है. इतना ही नहीं आप ChatGPT API का इस्तेमाल करके कोई दूसरा चैटबॉट भी तैयार कर सकते हैं. 

इन सभी तरीकों में आपको एक बात का ध्यान रखना होगा. ChatGPT किसी भी काम में आपकी मदद कर सकता है. आपके लिए पैसे नहीं कमा सकता है. आप इससे कोड लिखवा सकते हैं, लेकिन उसे ऐप में बदलने, रन कराने और कई तरह के बादलाव आपको खुद करने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement