Advertisement

WhatsApp पर आई Video Calls कहीं स्कैमर्स की चाल तो नहीं, ऐसे पहचाने Fake कॉल्स

Fake WhatsApp Calls: फ्रॉडस्टर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. हाल में कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं, जिसमें स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए फेक वॉट्सऐप कॉल कर रहे हैं. ये कॉल्स आपके किसी जानने वाली की फोटो के साथ आती हैं. इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

WhatsApp का नया फीचर है कमाल WhatsApp का नया फीचर है कमाल
नीतू झा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

केरल में बीते दिनों एक शख्स के साथ साइबर फ्रॉड हुआ. साइबर फ्रॉड की खबर आए दिन ही आती हैं, लेकिन केरल में हुआ मामला काफी अलग था. अब तक आपने साइबर फ्रॉड के कई तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन फ्रॉड में AI का इस्तेमाल कम ही सुनने को मिलता था. फ्रॉडस्टर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. 

Advertisement

हालिया ठगी का मामला भी ऐसा ही है, जिसमें एक शख्स को अपने परिचित का WhatsApp Video Call आया. कॉल में दिख रहा शख्स उसका पुराना परिचित था. उसने परेशानी का हवाला देते हुए शख्स से रुपये मांगे. बाद में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि वो कॉल फ्रॉड ने की थी. इस तरह के कॉल के लिए फ्रॉडस्टर ने AI का इस्तेमाल किया था.

कैसे होगी है AI से फेक कॉल्स?

ऐसे में आपके मन में कई सवाल होंगे. आखिर AI की मदद से कैसे फेक वीडियो कॉल होती है. किस तरह से ये लोगों को अपना शिकार बनाते है. इसे समझाते हुए साइबर एक्सपर्ट डॉक्टर पवन दुग्गल ने बताया कि AI का इस्तेमाल पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरीके से किया जाता है. साइबर फ्रॉड करने वालों के लिए AI काफी मददगार भी साबित हो रहा है. 

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए लोगों का भरोसा जीता जा रहा है. इस तरह के फेक वीडियो कॉल में आपको किसी अपने जान पहचान वाले की वीडिय कॉल आती है. आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि ये वीडियो डीप फेक या मॉर्फ्ड होता है. एक बार आप उस कॉल पर विश्वास कर लेंगे और पैसे भेज देंगे, तो आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाएंगे. 

किस तरह से पहचाने फेक कॉल्स?

इसका जवाब देते हुए पवन दुग्गल बताते हैं कि किसी की भी कॉल आए तो सबसे पहले आपको यह सोचना चाहिए कि जिसने वीडियो कॉल की है आपको उनकी कॉल अक्सर आती है या काफी दिनों बाद कॉल आई है. जो शख्स आपको रोजमर्रा वीडियो कॉल नहीं करते हैं तो यह सबसे पहला संकेत है कि आप उस वीडियो कॉल को इग्नोर करें. 

अगर वीडियो कॉल किसी ऐसे शख्स की है जो आपका करीबी है तो आप उस कॉल को कट करने के बाद एक बार उन्हें फोन करके जरूर पुष्टि करें. वहीं फेक वीडियो कॉल्स में Lips मूवमेंट काफी अहम होता है.

क्योंकि साइबर फ्रॉड करने वाले तस्वीरों पर किसी ऐप के जरिए ऑडियो फिट कर देते हैं, जिससे आवाज तो आपके परिचित की आती है लेकिन Lips मूवमेंट काफी नकली होता है. इसे आसानी से पहचाना जा सकता है.

Advertisement

WhatsApp का नया फीचर हो सकता है कारगर!

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि WhatsApp पर एक नया फीचर जुड़ा है. इसकी मदद से आप अननोन कॉल को साइलेंट कर सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल फ्रॉड से बचने के लिए किया जा सकता है. ज्यादातर लोग आज भी WhatsApp के सभी फीचर से परिचित नहीं हैं. इस फीचर को आप वॉट्सऐप की सेटिंग में जाकर सेट कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement