Advertisement

पता करना चाहते हैं दोस्त की Live Location? बेहद काम का है ये आसान तरीका

क्या आप अपने दोस्त की Live Location पता करना चाहते हैं? इसका तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको किसी खास टेक्निकल स्किल्स की भी जरूरत नहीं है. कई पॉपुलर कंपनियां इस फीचर को अपने ऐप के साथ इन-बिल्ट देती है. आपको इसका पूरा प्रोसेस डिटेल में यहां पर बता रहे हैं.

Google Maps या WhatsApp से ले सकते हैं मदद Google Maps या WhatsApp से ले सकते हैं मदद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

कई बार हम अपने दोस्त की लोकेशन पता लगाना चाहते हैं लेकिन, इसके बारे में जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं. लेकिन, इसके के लिए कई तरीके मौजूद हैं. इससे आपके दोस्त की लाइव लोकेशन हासिल की जा सकती है. अच्छी बात ये फीचर पॉपुलर टेक कंपनी Google भी उपलब्ध करवाती है. 

दोस्तों की लाइव लोकेशन देखने के लिए उसके फोन का मोबाइल डेटा या Wi-Fi का ऑन जरूरी है. इसके अलावा GPS का भी ऑन होना जरूरी है. इसके बिना आप लाइव लोकेशन को नहीं देख पाएंगे. हालांकि, बिना उसकी परमिशन के ऐसा ना करें. बिना परमिशन ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.

Advertisement

Google Maps या वॉट्सऐप की ले सकते हैं मदद

इसके लिए आप Google Maps या WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी इन ऐप्स के साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग की सुविधा देती है. इसको सेफ्टी परपस के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले आप उस दोस्त से बात करें जिसकी लोकेशन को आप जानना चाहते हैं. 

Google Maps के जरिए लोकेशन शेयरिंग करने के लिए आपके दोस्त को ऐप ओपन कर लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद वो अपनी लोकेशन को आपके ईमेल या मैसेज के जरिए शेयर कर सकता है. 

वॉट्सऐप से ऐसे शेयर करें लाइव लोकेशन

वॉट्सऐप के जरिए भी लाइव को शेयर किया जा सकता है. इसके लिए आपके फ्रेंड को आपके साथ वॉट्सऐप चैट बॉक्स ओपन करना होगा. इसके बाद फोटो, वीडियो, और दूसरी कई चीजें शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें से लोकेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. 

Advertisement

इसके बाद लाइव लोकेशन को सेलेक्ट कर वो अपनी लाइव लोकेशन को आपके साथ शेयर कर सकता है. इसके लिए एक टाइम पीरियड को भी सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको अपने फोन पर दोस्त की लाइव लोकेशन दिखती रहेगी.

हालांकि, कई लोग इस फीचर के बारे में पहले से जानते होंगे लेकिन बिना दोस्त की परमिशन के ऐसा करना अपराध है. इस वजह से लोकेशन शेयर करने से पहले दोस्त को इसके बारे में जरूर बता दें. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement