Advertisement

मोबाइल में सेव्ड WIFI पासवर्ड जानने का सबसे आसान तरीका, सिर्फ कुछ क्लिक्स और पासवर्ड आपके सामने

मोबाइल फोन में सेव्ड वाईफाई पासवर्ड जानने का सबसे आसान तरीकों के बारे में हम आपको बताते हैं. अगर आप भी भूल गए हैं पासवर्ड तो ऐसे कर सकते हैं रिकवर.

Photo for representation Photo for representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • स्मार्टफोन में सेव्ड वाईफाई पासवर्ड ऐसे जानें
  • सेव्ड वाईफाई पासवर्ड जानने की टिप्स

इन दिनों पासवर्ड याद रखना काफी लोगों के लिए एक चैलेंज जैसा होता जा रहा है. वजह साफ है, आपके पास कई अकाउंट्स हैं और आपको सभी के पासवर्ड एक जैसे नहीं रखने है. इनमें वाईफाई पासवर्ड भी शामिल है. 

बहरहाल, कई बार ऐसा होता है कि आप अपने ही वाईफाई का पासवर्ड भूल जाते हैं. कुछ समय ऐसा भी होता है कि आप कहीं दोस्त या रिश्तेदार या कहीं जाते हैं और वहां के वाईफाई से अपना काम करते हैं. 

Advertisement

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो मुमकिन है आप वाईफाई ऑटो कनेक्ट करके पासवर्ड सेव कर लेते होंगे. गलती से कभी आपने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Forget WiFi कर लिया तो आपको फिर से पासवर्ड डालना होगा. कभी कभी खुद से भी वाईफाई डिस्कनेक्ट हो जाता है और फिर पासवर्ड डालने की जरूरत होती है. 

चूंकि आपने पासवर्ड सेव्ड रखा तो और आपको अब याद नहीं है. ऐसी स्थिति में आप अपने एंड्रॉयड फोन से ही सेव्ड WiFi का पासवर्ड जान सकते हैं. 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेव्ड WiFi Password जानने का तरीका - स्टेप बाइ स्टेप गाइड 

Android 10 या इससे ऊपर चलने वाले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. यहां आपको Network & Internet सर्च करना है. अगल अगल स्मार्टफोन आपको ये सेटिंग्स Network या Internet के नाम से मिल जाएगी. 

Advertisement

यहां आपको आपका मौजूदा वाईफाई कनेक्शन दिखेगा जिससे आपका फोन कनेक्टेड है. नहीं भी है तो लिस्ट  में जा कर आप देख सकेंगे. इस लिस्ट में से अपने सेव्ड वाईफाई पर टैप करें. अब आपको नेटवर्क डिटेल्स मिल जाएगी. कई स्मार्टफोन नें सेव्ड नेटवर्क भी होता है वहां भी टैप कर सकते हैं. 

अपने वाईफाई नेटवर्क पर टैप करने के बाद आपको Share का ऑप्शन दिखेगा. इस पर टैप करते ही आपसे आपके फोन का पासवर्ड मांगा जाएगा या फिर फिंगरप्रिंट स्कैन कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक QR कोड दिखेगा. इसके ठीक नीचे वाईफाई पासर्ड लिखा होगा. 

यहां से आप अपना पासवर्ड जान सकते हैं. पासवर्ड जानने के अलावा आप यहां से अपना वाईफाई ऐक्सेस किसी को भी QR कोड शेयर करके दे सकते हैं. 

अगर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से अपने वाईफाई का पासवर्ड डायरेक्ट शेयर नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें QR कोड दे सकते हैं. हालांकि QR कोड से अगला शख्स आपका वाईफाई पासवर्ड जान सकता है. ये कैसे मुमकिन है? अगली कड़ी में बताएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement