Advertisement

काम करते-करते गलती से बंद हो गया Microsoft Word? ऐसे करें डॉक्यूमेंट को रिकवर

Microsoft Word में अगर आपने डॉक्यूमेंट को गलती से बंद कर दिया है तो आप उसे रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर पूरा तरीका बता रहे हैं.

MS Word MS Word
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • Microsoft Word का यूज काफी लोग करते हैं
  • Word में गलती से बंद फाइल को रिकवर किया जा सकता है

हममें से कई लोग Microsoft Word पर काम करते हैं. कई बार काम करते-करते हैं प्रोग्राम क्रैश हो जाता है. इससे बिना सेव किया हुआ Word डॉक्यूमेंट गायब हो जाता है. इससे फिर से आपको पूरा काम रिपीट करना होता है. 

हालांकि, आप नए डॉक्यूमेंट शुरू करने की बजाय आप अनसेव्ड Word डॉक्यूमेंट्स को अपने कंप्यूटर से रिकवर कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां पर कुछ तरीके बता रहे हैं. 

Advertisement

सबसे पहले आपको Windows Search बार में जाकर डॉक्यूमेंट का नाम टाइप करना होगा. इसके बाद एंटर प्रेस कर दें. अगर रिजल्ट में डॉक्यूमेंट लिस्ट दिखाई दे रहा है तो आप उस पर डबल क्लिक कर सकते हैं और ये Word में ओपन हो जाएगा. 

इसके अलावा आप दूसरे तरीके से भी अनसेव्ड करप्टेड वर्ड डाक्यूमेंट को रिकवर कर सकते हैं. जिस फाइल के एक्सटेंशन में .WBK होगा वो वर्ड बैकअप है जबकि .ASD एक्सटेंशन ऑटोसेव्ड फाइल के लिए यूज किया जाता है. 

आप इसकी मदद से ऑटोसेव्ड या बैकअप वर्ड फाइल कॉपी को सर्च कर सकते हैं. Windows सर्च बार में .wbk या .asd टाइप करें. इसके बाद एंटर की टैप कर दें. 

तीसरा तरीका माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के जरिए रिकवर करने का है. इसके लिए आपको Word Document लॉन्च करना होगा. इसके बाद फाइल ऑप्शन पर मेन्यू बार से जाएं. यहां पर आपको Manage Document पर क्लिक करके ऑप्शन्स को ओपन करना होगा. यहां पर आपको लिलस्ट में से Recover Unsaved Document को सेलेक्ट करना होगा. 

Advertisement

इसके बाद डॉक्यूमेंट पहले से अनसेव्ड डेटा के साथ लोड हो जाएगा. इसके बाद सेव एज बटन पर क्लिक करके किसी नोन लोकेशन पर फाइल को सेव कर दें. इसके बाद आपका वर्ड डाक्यूमेंट जिसे आपने गलती से बंद कर दिया था उसका डेटा यहां पर मौजूद रहेगा. यहां पर ध्यान रखें आपका डाक्यूमेंट पेज तब तक रहेगा जब तक आप कंप्यूटर को रिस्टार्ट नहीं करेंगे. 

अगर आपने किसी फाइल को डिलीट कर दिया है और ये रिसाइकल बिन में भी नहीं है तो आप Microsoft Windows Recovery Tool की मदद से इसे रिकवर कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement