Advertisement

How To Track Location: कहां घूम रहा आपका दोस्त? क्या है किसी की Location Track करने का तरीका?

How To Track Someone Location: क्या आप किसी की लोकेशन जानना चाहते हैं? इसके लिए संभव है आपने गूगल सर्च भी किया होगा. ऐसा करना आपको काफी महंगा पड़ सकता है. ऑनलाइन ऐसे कई जाल बिछे हैं, जिसमें आप फंस सकते हैं. लोकेशन जानने के चक्कर में आप अपना खुद का नुकसान कर सकते हैं.

How To Track Someone Location: क्या आप किसी की लोकेशन उसकी मर्जी के बिना जान सकते हैं How To Track Someone Location: क्या आप किसी की लोकेशन उसकी मर्जी के बिना जान सकते हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बहुत से लोग दूसरों की लोकेशन जानना चहाते हैं. मसलन उनके दोस्त या घरवाले कहां धूम रहे हैं, इसकी जानकारी चाहते हैं. इसके लिए कुछ लोग तरह-तरह के ऐप्स और वेबसाइट्स खंगालते हैं. इस तलाश में कई बार लोगों को लेने के देने भी पड़ जाते हैं. सवाल ये है कि क्या आप किसी की लाइव लोकेशन जान सकते हैं?

हां आप किसी की भी लाइव लोकेशन जान सकते हैं, लेकिन इसके लिए गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो गूगल पर किसी की लाइव लोकेशन जानना के तरीके सर्च कर रहे हैं, तो ये आपको महंगा पड़ सकता है.

Advertisement

दरअसल, आधिकारिक तौर पर गूगल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता है, जिसकी मदद से आप दूसरे यूजर की मर्जी के बिना उसकी लाइव लोकेशन जान सकते हैं. 

सर्च पड़ सकता है महंगा

गूगल पर नंबर के जरिए लाइव लोकेशन जानने की कोशिश करने पर आप हैकर्स के जाल में फंस सकते हैं. हैकर्स ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह के कई जाल बिछाए होते हैं. जब आप किसी यूजर की लाइव लोकेशन जानने के लिए गूगल सर्च करेंगे, तो आपको कई ऐसी वेबसाइट मिलेंगी.

इन वेबसाइट्स की मदद से हैकर्स आपके फोन से डेटा चोरी कर सकते हैं. फिर किसी यूजर की लाइव लोकेशन कैसे पता कर सकते हैं? इसके लिए आपको उसकी मंजूरी की जरूरत होगी. यूजर चाहें तो आपसे अपनी लाइव लोकेशन कई तरह से शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

कैसे मिलेगी किसी की लाइव लोकेशन?

इसके लिए सबसे आसान तरीका WhatsApp है. यहां पर आपको जिसकी लाइव लोकेशन चाहिए उससे चैट में लाइव लोकेशन मांगना होगा. इसके अलावा यूजर चाहे तो अपनी लाइव लोकेशन गूगल मैप्स की मदद से भी शेयर कर सकता है.

लाइव लोकेशन शेयर करने के ये दोनों ही तरीके सेफ और भरोसेमंद हैं. ऐसे ही कुछ अन्य ऐप्स भी हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप किसी यूजर की मर्जी के बिना आधिकारिक तरीके से उसकी लाइव लोकेशन नहीं जान सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement