
कार का पार्किंग सेंसर और कैमरा काफी काम की टेक्नोलॉजी होती है. इसकी मदद से आप न सिर्फ एक्सीडेंट से बच सकते हैं, बल्कि आसानी से कार को पार्क भी कर सकते हैं.
इस तरह के फीचर कार के बेस मॉडल में कम ही देखने को मिलते हैं. मिड या फिर टॉप वेरिएंट में ही हमें रियर पार्किंग सेंसर या फिर पार्किंग कैमरा मिलते हैं.
वहीं अगर आप एक पुरानी कार इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें रियर पार्किंग सेंसर या कैमरा नहीं है, तो आप इन चीजों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.
हालांकि, कई बार हमें अपनी ड्राइविंग स्टाइल पर बहुत भरोसा होता है, लेकिन बहुत कम खर्च में आपको यह फीचर कार में मिल सकता है. कम खर्च में अगर कोई प्रोडक्ट आपको रियर पार्किंग कैमरा या सेंसर ऑफर कर रहा है, तो उसमें हर्ज किया है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और Amazon पर कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जो आपकी पार्किंग की दिक्कत को दूर कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Rear View Mirror Monitor (ORVM) की. अफोर्डेबल प्राइस पर आने वाले इस डिवाइस का यूज आप रियर पार्किंग कैमरा की तरह कर सकते हैं. इसके साथ एक छोटा कैमरा भी मिलता है.
Amazon और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको लगभग 3 हजार रुपये के बजट में यह प्रोडक्ट मिल जाएगा. इसके साथ आपको एक वॉटरप्रूफ बैकअप कैमरा मिलता है, जो रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ आता है.
वहीं मिरर मॉनिटर में 4.3-inch का LCD मॉनिटर लगा होता है. करना सिर्फ इतना होता है कि आपको अपनी कार में कैमरा पीछे की ओर लगाना होता है और रियर व्यू मिरर की जगह पर Rear View Mirror Monitor लगाना होगा.
प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इस डिवाइस की मदद से आपको 170 डिग्री का वाइड एंगल व्यू मिलेगा. इसका कैमरा नाइट विजन कार रियर व्यू सिस्टम के साथ आता है.
साथ ही यह बैकअप कैमरा वॉटर प्रूफ है, इसलिए आपको पानी या बारिश की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. जैसे ही आप AV सिग्नल की मदद से यह ऑन और ऑफ हो जाता है. जैसे ही आप कार को रिवर्स गियर में डालेंगे कैमरा ऑन हो जाता है.