Advertisement

एजेंट्स का झंझट खत्म! IRCTC पर केवल सेलेक्ट करें ये ऑप्शन, मिलेगा कन्फर्म तत्काल टिकट

IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करना अभी के समय काफी टफ हो जाता है. लेकिन, IRCTC के एक ऑप्शन से आप आसानी से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करना होगा. यहां पर इसका पूरा तरीका डिटेल्स में बता रहे हैं.

IRCTC के Master List फीचर का करें यूज IRCTC के Master List फीचर का करें यूज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस त्योहार के मौसम में कई लोग घर जाना चाहते हैं. लेकिन, ट्रेन टिकट कन्फर्म ना होने की वजह से जा नहीं पाते हैं. इस सीजन में वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का चांस भी काफी कम होता है. लेकिन, Tatkal Ticket Booking के ऑप्शन से आप कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं. 

हालांकि, डिमांड ज्यादा होने की वजह से लोगों को कई बार तत्काल टिकट मिल नहीं पाता है. इसके लिए वो एजेंट्स का भी चक्कर लगाने लगते हैं. लेकिन, यहां पर एक तरीका बता रहे हैं जिससे आपको एजेंट्स के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

IRCTC के इस फीचर से आप आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. कन्फर्म टिकट मिलने का चांस भी काफी ज्यादा होगा. यहां पर हम बात कर रहे हैं IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर की. इससे आपका काफी ज्यादा समय टिकट बुकिंग करते समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा. 

मास्टर लिस्ट फीचर का करें यूज

मास्टर लिस्ट फीचर से आप पहले से यात्रियों के नाम को भरकर रख सकते हैं. इससे टिकट बुक करते समय आपको नाम को फिर से टाइप करने की जगह केवल ऑप्शन में से सेलेक्ट करना होगा. इससे आपका काफी समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. 

सबसे पहले आप IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें. इसके बाद IRCTC अकाउंट लॉगिन कर लें. फिर आपको यहां दिए गए ऑप्शन में से मास्टर लिस्ट फीचर का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. यहां पर आप उन यात्रियों की डिटेल्स भर दें जिनके लिए आप तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं. 

Advertisement

तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने पर आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर सकते हैं. इससे आपका काफी ज्यादा समय बचेगा. इसके अलावा आप पेमेंट करते समय अगर UPI पेमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो पेमेंट काफी तेज होगी और यहां भी टिकट बुकिंग में काफी समय बचेगा. 

इससे काफी ज्यादा संभावना बढ़ जाती है कि आपको कन्फर्म तत्काल टिकट मिल जाए. हालांकि, कई बार बिजी रूट्स में कन्फर्म टिकट बुकिंग में दिक्कत आती है. लेकिन, ये तरीका ज्यादातर समय काम करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement