Advertisement

जानिए क्या है Masked Aadhaar Card, ऐसे करें चुटकियों में डाउनलोड, प्राइवेसी को लेकर नहीं होगी चिंता

Masked Aadhaar Card: अगर आप भी Aadhaar Card की फोटोकॉपी शेयर करते हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है. आपको Masked Aadhaar Card का यूज करना चाहिए. जानिए इसे डाउनलोड करने का तरीका.

आधार कार्ड आधार कार्ड
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • UIDAI की वेबसाइट से होगा डाउनलोड
  • चार अंक ही आते हैं Masked आधार में नजर

Aadhaar Card शेयर करने को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इस नई गाइडलाइन में कहा गया है कि आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी भी संस्थान में ना दें. इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. 

सरकार के नोटिस में साफ किया गया है कि केवल वैसे प्राइवेट संस्थान ही आपके आधार की कॉपी रख सकते हैं जिनको UIDAI ने इसके लिए लाइसेंस दिया है. यानी गैर-लाइसेंसी प्राइवेट संस्थाएं आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं. 

Advertisement

सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर आपको किसी जगह पर आधार कार्ड देने की जरूरत है तो आप Masked Aadhaar Card का यूज कर सकते हैं. इसको आप आसानी से UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

यहां पर आपको Masked Aadhaar Card डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. Masked Aadhaar Card को डाउनलोड करने लिए आपको सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करना होगा. 

ये भी पढ़ें:- Aadhar card: आधार कार्ड की कॉपी देते समय रहें सावधान, हो सकता है गलत इस्तेमाल, केंद्र ने किया अलर्ट

इसके बाद आपको यहां पर कई ऑप्शन्स दिखाई देंगे. इसमें से आपको डाउनलोड आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. इससे आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा. इस पेज को आप सीधे यहां पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते हैं.

Advertisement

इसके बाद आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर देना होगा. फिर आपको Captcha भरना होगा. कैप्चा भरने के बाद आपको सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इससे आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक ओटीपी भेजा जाएगा. 

यहां पर आपको एक Do you want a masked Aadhaar? का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टिक कर दें और ओटीपी भर दें. इसके बाद आप वैरिफाई और डाउनलोड पर क्लिक करके Masked Aadhaar Card डाउनलोड कर सकते हैं. 

Masked Aadhaar Card और ओरिजिनल आधार कार्ड में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि Masked Aadhaar Card में आपके Aadhaar नंबर के पहले 8 अंकों को छिपा दिया जाता है.  8 अंकों की जगह ये संख्या XXXX-XXXX की तरह दिखती है. इसमें सिर्फ लास्ट के चार अंक ही दिखते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement