Advertisement

कैसी होगी 2300 में पृथ्वी? इंसानों और स्मार्टफोन को लेकर AI ने बनाई तस्वीर, हैरान करेगा जवाब

Midjourney Discord Bot: क्या आप जानना चाहते हैं कि फ्यूचर कैसा होगा? भविष्य हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचता है और फ्यूचर जानने के लिए लोग कई तरह की मदद लेते हैं. क्या हो अगर आपको फ्यूचर बड़ी ही आसानी से देखने को मिल जाए. दरअसल, एक AI से हमने फ्यूचर को लेकर सवाल किए और इसके जवाब आपको हैरान कर सकते हैं.

Midjourney ने बताया फ्यूचर में कैसी होगी तस्वीर!  Midjourney ने बताया फ्यूचर में कैसी होगी तस्वीर!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

भविष्य कैसा होगा और उस वक्त लोग कैसे दिखेंगे? ऐसे सवाल कई बार बहुत से लोगों के जेहन में आते होंगे, लेकिन इनका जवाब कहां खोजे. गूगल पर सर्च करेंगे, तो आर्टिकल्स को पोथा सामने आ जाएगा. फिर? कहां मिलेगा ऐसे सवालों का जवाब. आपके इस तरह के सवालों के जवाब AI दे सकता है.

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जिसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ वक्त से चैटबॉट्स चर्चा में हैं. ऐसे चैटबॉट्स (बातचीत करने वाले बॉट्स) जो AI पावर्ड हैं, लेकिन AI पर बेस्ड कई दूसरे तरह के भी बॉट्स मौजूद हैं.

Advertisement

ये बॉट्स आपकी फरमाइश पर बहुत कुछ करते हैं. ऐसा ही एक बॉट Mid Journey है, जो आपके लिए फ्यूचर की तस्वीर भी तैयार कर सकता है. वैसे तो ये बॉट स्पेशली तस्वीरों के लिए हैं. मगर तस्वीरों में आपको अपने सवालों का जवाब मिल सकता है. 

ये बॉट कुछ तरह से काम करता है कि आप जितने बेहतर ढंग से अपना सवाल कर सकेंगे. जवाब में उतनी बेहतर तस्वीर मिलेगी. तस्वीर जिसमें भविष्य भी हो सकता है. ऐसे ही कुछ सवाल हमने इस बॉट से किए हैं. सवाल जो भविष्य से जुड़े हुए हैं, जिसमें आपको फ्यूचर की तस्वीर मिलेगी. 

फ्यूचर के सवाल पर AI ने बनाई तस्वीर

पहला सवाल था कि साल 2300 में पृथ्वी कैसी होगी. इसके जवाब में Mid Journey ने चार तस्वीर बनाकर दी. इस तस्वीर में पृथ्वी आज से कुछ बदली हुई दिखती है. एक हिस्से में आपको ज्यादा बर्फ देखने को मिलता है. वहीं दूसरे हिस्से में पहाड़ और पानी है. तीसरी तस्वीर ग्रीन और मौदानी इलाका काफी ज्यादा है. 

Advertisement

दूसरा सवाल था कि साल 2050 में स्मार्टफोन्स कैसे होंगे? स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक ट्रांसपैरेंट है. वहीं कुछ फोन्स में कॉर्नर पर मेटल का फ्रेम लगा है. वहीं एक तस्वीर फ्रेम के साथ स्पीकर भी जोड़े गए हैं. ऐसा नहीं है कि फ्यूचर में स्मार्टफोन्स का डिजाइन ऐसा ही होगा, लेकिन इससे आपको फ्यूचर की एक झलक देखने को मिल सकती है.

तीसरा सवाल हमने लोगों के लुक को लेकर किया. हमने नई दिल्ली और अमेरिका में रहने वाले लोगों को लेकर AI Bot से पूछा कि साल 2050 तक इन शहरों में रहने वाले लोग कैसे दिखेंगे. इसके जवाब में बॉट ने कुछ तस्वीरें बनाकर हमें दी हैं. 

क्या है Mid Journey और कैसे करता है काम? 

इस बॉट को आप ChatGPT की तरह नहीं यूज कर सकते हैं. बल्कि इसके लिए आपको Discord यूज करना होगा. डिस्कॉर्ड पर आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर इस बॉट को सर्च करके उसमें ऐड होना होगा.

किसी भी तस्वीर को बनवाने के लिए आपको एक Prompt का इस्तेमाल करना होगा. ये Prompt आपको Newbeis नाम से मौजूद ग्रुप में मिल जाएगा. किसी फोटो के लिए कमांड देने से पहले आपको /imagine Prompt यूज करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement