Advertisement

Tips: घर में रखे इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को तुरंत हटा दें, वर्ना हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए डिटेल्स

Tech tips and tricks: क्या आपके घर में भी पुराने फोन्स और राउटर्स हैं. अगर आप पुराने फोन को यूज नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें अपने घर से हटा देना चाहिए. वैसे इन गैजेट्स को यूज करने की स्थिति में भी आपको एक निश्चित वक्त के बाद हटा देना चाहिए. दवाओं की तरह इन गैजेट्स की भी एक एक्सपायरी डेट होती है.

Tech tips and tricks: आपके घर में रखे ये गैजेट्स कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गए हैं? Tech tips and tricks: आपके घर में रखे ये गैजेट्स कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गए हैं?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

टेक्नोलॉजी से हमारा इश्क कई बार हमें रिस्क में डाल देता है. बात चाहे नए स्मार्टफोन की हो या फिर किसी दूसरे गैजेट की. हम एक प्रोडक्ट को कितने ही दिन यूज करते हैं. खासकर स्मार्टफोन्स और दूसरे लाइफस्टाइल टेक प्रोडक्ट्स के नए मॉडल लॉन्च होते ही. हमें अपना डिवाइस पुराना और स्लो नजर आने लगता है. 

हर साल बड़ी संख्या में लोग अपने लिए नए डिवाइस खरीदते हैं और पुराने डिवाइस को भी अपने पास रखते हैं. लंबे समय तक रखने पर ये डिवाइसेस हमारे लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं. इस तरह के डिवाइस सेफ्टी और सेक्योरिटी दोनों के लिए खतरा बन सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले की ये डिवाइसेस हमारे लिए खतरा बने हमें इन्हें हटा देना चाहिए. जैसे घर में रखी दवाएं एक निश्चित समय के बाद एक्सपायर हो जाती हैं, उसी तरह से इन डिवाइसेस के साथ होता है. सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिहाज से ये हमारे लिए खराब हो जाते हैं.

घर में रखे पुराने फोन्स बन सकते हैं मुसीबत 

बहुत से लोगों के घरों में पुराने फोन्स पड़े होते हैं. कुछ खराब होने की वजह से रखे होते हैं, तो कुछ इस्तेमाल नहीं होने की वजह से. ऐसे फोन्स जो लंबे वक्त से आपके घर में रखे हैं, आपके लिए खतरा बन सकते हैं. कई पुराने डिवाइसेस की बैटरी फूलने लगती है. यहां तक की फोन क्रैक तक हो जाते हैं. 

इस स्थिति में किसी फोन को चार्ज करना तो गंभीर हादसे को न्योता देने जैसा है. ऐसा सिर्फ फोन्स के साथ ही नहीं बल्कि लिथियम आयन बैटरी वाले किसी भी डिवाइस के साथ हो सकता है.

Advertisement

बैटरी का फूलना एक गंभीर दिक्कत है, जो बहुत से पुराने फोन्स में एक निश्चित वक्त के बाद देखने को मिलती है. इनमें ब्लास्ट तक हो सकता है. अगर आपके घर में ना यूज होने वाला कोई फोन है, तो आप उसे एक्सचेंज कर सकते हैं.

या फिर रिसाइकिल के लिए दे सकते हैं. वहीं इन फोन्स के काम करने पर भी एक वक्त के बाद ये आपकी प्राइवेसी के लिए सिक्योर नहीं रह जाते हैं.

पुराने राउटर्स बन सकते हैं सिक्योरिटी के लिए खतरा 

अगर आपके घर में पुराने राउट्स यूज हो रहे हैं, तो आपके लिए मुसीबत बन सकता है. वाईफाई राउटर्स हमारे घर में लगभग हर स्मार्ट और कनेक्टेड डिवाइसेस को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं. पुराने मॉडल का इस्तेमाल करना हमारे लिए एक खतरा हो सकता है. लेटेस्ट सिक्योरिटी स्टैंडर्ड WPA-3 है, जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया था. 

अगर आपका राउटर WPA-3 या कम से कम WPA2-PSK AES सिक्योरिटी सपोर्ट वाला नहीं है, तो इसे तुरंत चेंज कर देना चाहिए. नया राउटर ना सिर्फ आपकी इंटरनेट स्पीड को बूस्ट करेगा, बल्कि आपको एक सिक्योर कनेक्शन भी प्रोडवाइट करेगा. 

इसके अलावा आपके घर में लंबे समय से यूज हो रहे एक्सटेंशन बोर्ड भी खतरा बन सकते हैं. अगर आप ऐसे एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें शॉर्ट सर्किट हो सकता है. अगर आपको नहीं याद है कि आपने आखिरी बार इस एक्सटेंशन बोर्ड को कब चेंज किया था, तो आपको इसकी जांच करने की जरूरत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement