Advertisement

फोन नंबर या IP ऐड्रेस से पता चल सकती है लोकेशन? पुलिस कैसे करती है ट्रैक, जानिए तरीका

Phone Number Tracking: क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो किसी की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं? अगर आप किसी की जानकारी के बिना उसकी लोकेशन जानना चाहते हैं, तो इसके कुछ तरीके हैं. इन तरीकों की मदद से किसी की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है. हालांकि, इन तरीकों तक आम लोगों की पहुंच नहीं होती है. आइए जानते हैं किस तरह से मोबाइल नंबर या आईपी ऐड्रेस से लोकेशन ट्रैक होती है.

Phone Number से कैसे होती है ट्रैकिंग?  Phone Number से कैसे होती है ट्रैकिंग?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

क्या कोई आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है या आप किसी की कर सकते हैं? बहुत से लोग मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों की लोकेशन जानने की कोशिश करते हैं. मगर ये तरीका इतना आसान नहीं है, जितना गूगल पर इस सवाल को टाइप करना. IP ऐड्रेस और IMEI नंबर व फोन नंबर से ट्रैकिंग के कुछ तरीके जरूर हैं.

इन तरीकों की पहुंच हर किसी तक नहीं है. मसलन IP ऐड्रेस से आप किसी की लोकेशन जरूर ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी जानकारी होनी चाहिए.

Advertisement

मगर आप मोबाइल नंबर की मदद से किसी की लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं. कम से कम सही तरीके से तो आप ऐसा नहीं ही कर सकते हैं. इसके कुछ तरीके जरूरी हैं, लेकिन उन तक आम आदमी की पहुंच मुश्किल है. 

पुलिस कैसे करती है ट्रैकिंग 

किसी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए पुलिस उस नंबर या फिर IMEI नंबर का इस्तेमाल करती है. इसके लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनियों पर निर्भर है. किसी फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलीकॉम कंपनी से मदद मांगती है.

कंपनी पुलिस को यह जानकारी देती है कि ट्रैकिंग पर लगाया गया नंबर किस सेल टॉवर के पास एक्टिव है या फिर किसी सेल टॉवर से ट्रैकिंग पर लगे नंबर की दूरी कितनी है. इसकी मदद से पुलिस अपराधियों की लोकेशन ट्रैक करती है. 

Advertisement

IP ऐड्रेस से ट्रैक हो सकती है लोकेशन 

आप आईपी ऐड्रेस की मदद से किसी की लोकेशन पता कर सकते हैं. IP ऐड्रेस यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल, यूनिक नंबर्स का एक सेट होता है. हर डिवाइस का अपना एक आईपी ऐड्रेस होता है. यह ऐड्रेस चार नंबर्स का यूनिक सेट होता है.

इसकी मदद से आप किसी की लोकेशन जान सकते हैं. मगर इसके लिए आपके पास उस शख्स का आईपी ऐड्रेस होना चाहिए. ऐड्रेस ट्रैक करने के लिए आपको IP Lookup या Wolfram Alpha जैसी किसी साइट की मदद लेनी होगी. इन वेबसाइट्स पर जानके बाद आपको लोकेशन सर्च में आईपी ऐड्रेस डालना होगा और फिर आपको उसकी संभावित लोकेशन मिल जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement