Advertisement

हीटर खरीदते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ख्याल, जल्दी गर्म होगा कमरा और बिजली बिल भी आएगा कम

अगर आप भी इस ठंड में Room Heater खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. इससे आपके घर का बिजली बिल भी कम आएगा और कमरा भी गर्म रहेगा. यहां पर आपको 5 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनको आप नया हीटर खरीदते वक्त जरूर ध्यान में रखें.

रूम हीटर खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखें रूम हीटर खरीदते समय कुछ बातों का ख्याल रखें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका असर आम जीवन पर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, आप हीटर की मदद से अपने आपको ठंड से बचा सकते हैं. लेकिन, रूम हीटर खरीदते वक्त आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. इससे ना केवल आपका कमरा अच्छे से गर्म होगा बल्कि बिजली बिल भी कम आएगा. 

वॉटेज और हीटिंग कैपिसिटी पर दें ध्यान

Advertisement

अगर आप बिना कैपिसिटी चेक किए ही हीटर खरीदते हैं तो आपको इसकी कीमत बाद में ज्यादा बिजली बिल के रूप में चुकानी होगी. ऑप्टिमम हीटिंग के लिए रूम हीटर के वॉटेज और हीटिंग कैपिसिटी को जरूर चेक करें.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपके पास 100 स्क्वायर फीट तक का कमरा है तो आपके लिए 750-watt का हीटर ज्यादा अच्छा रहेगा. आप टेम्परेचर कंट्रोल वाले हीटर को प्रीफर करें. इससे आप टेम्परेचर को कंट्रोल कर सकते हैं. 

छोटे कमरे के लिए इंफ्रारेड हीटर 

अगर कमरे का साइज छोटा है तो आप इंफ्रारेड या हेलोजेन हीटर खरीद सकते हैं. इन हीटर को बड़े कमरे में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. कीमत के हिसाब से भी इन हीटर्स की कीमत काफी कम होती है. ऐसे में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से इंफ्रारेड हीटर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

मीडियम-साइज और बड़े कमरे के लिए यूज करें ऐसे हीटर

अगर आप मीडियम-साइज कमरे के लिए एक हीटर लेना चाहते हैं तो फैन-बेस्ड हीटर एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उनके लिए भी ये सेफ है. लेकिन, अगर कमरे का साइज बड़ा है तो आप Oil Filled रूम हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इन हीटर से बिजली बिल आएगा कम

नया हीटर खरीदते समय ध्यान दें कि वह बिल्ट-इन टाइमर के साथ आता हो. आप हीटर बंद या शुरू करने का टाइमर सेट कर सकते हैं. इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल भी कम आएगा. बिजली बिल बचाने के लिए हीटर की स्टार रेटिंग पर जरूर ध्यान दें. ज्यादा स्टार होने से बिजली खपत कम होगी. 

पोर्टेबल को करें सेलेक्ट

अगर आप हीटर को एक कमरे से दूसरे में मूव करना चाहते हैं तो पोर्टेबल हीटर का इस्तेमाल करें. कई हीटर व्हील्स के साथ आते हैं. आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर में बच्चे हैं तो हीटर में सेफ्टी मेश और ग्रिड का होना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement