Advertisement

फोन में स्लो है Internet Speed? सेटिंग में करें ये बदलाव, हो जाएगी सुपरफास्ट

How to Boost Internet Speed: क्या आप भी स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं? कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बेहतर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. दरअसल, कई बार फोन की सेटिंग्स को रिफ्रेश करनी की जरूरत होती है. ऐसा ना करने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

How to Fix Slow Internet speed: तुरंत ठीक हो जाएगी स्लो इंटरनेट स्पीड How to Fix Slow Internet speed: तुरंत ठीक हो जाएगी स्लो इंटरनेट स्पीड
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

तेजी से बदलती दुनिया में हम सभी इंटरनेट और स्मार्टफोन पर निर्भर हैं. ऐसे में अगर नेट ना चले या फोन ठीक से काम ना करे, तो ये किसी मुसीबत से कम नहीं है. अगर आप भी स्लो इंटरनेट की स्पीड से परेशान हैं? तो कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो आपको समझना होगा कि आपके साथ नेटवर्क या इंटरनेट की दिक्कत किस वजह से हो रही है. अगर ये सिग्नल से जुड़ी हुई है, तो आप अपने फोन से इसे ठीक नहीं कर पाएंगे. 

Advertisement

फोन को रिस्टार्ट करें

कई बार नेटवर्क से जुड़ी दिक्कतों को सिर्फ फोन रिस्टार्ट करके फिक्स किया जा सकता है. दरअसल, कई बार फोन को एक रिस्टार्ट की जरूरत होती है, जिससे वो रिफ्रेश हो जाए. ऐसे में आप अपने फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं. इससे फ्रेश कनेक्शन स्थापित होगा और आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- कभी इसका तो कभी उसका... कैसे हो जाता है लोगों का MMS Leak? आप तो नहीं करते ये गलतियां

सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करना 

कई बार स्लो इंटरनेट की वजह सिग्नल होता है. अगर आपके एरिया में खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी है, तो आप उसे फोन से ठीक नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी लोकेशन चेंज करनी होगी. आपको ध्यान देना होगा कि किस जगह पर आपको बेहतर नेटवर्क स्ट्रेंथ मिल रही है. 

Airplane Mode 

नेटवर्क रिसेट करने के आप अपने फोन को एयर प्लेन मोड में डालकर ऑन और ऑफ कर सकते हैं. इससे नेटवर्क रिफ्रेश हो जाता है और संभवतः आपकी प्रॉब्लम भी हल हो जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, बस करना होगा ये छोटा सा काम, डेटा के साथ बैटरी भी होगी सेव

सॉफ्टवेयर अपडेट 

कई बार फोन में स्लो इंटरनेट की वजह सॉफ्टवेयर का अपडेटेड नहीं रहना होता है. इसलिए आपको हमेशा अपने फोन का सॉफ्टवेयर चेक करते रहना चाहिए. इसमें बग फिक्स और ऑप्टमाइजेशन किए जाते हैं, जिससे आपको बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है. 

नेटवर्क सेटिंग रिसेट 

अगर ऊपर दिए गए स्टेप्स से आपकी दिक्कत फिक्स नहीं होती है, तो आप नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं. हालांकि, नेटवर्क सेटिंग को रिसेट करते ही आपके फोन में सेव्ड Wi-Fi पासवर्ड और ब्लूटूथ पेयर्ड डिवाइस डिलीट हो जाएंगे. 

इन सभी ऑप्शन्स के बाद भी अगर आपके फोन की दिक्कत दूर नहीं होती है, तो आपको अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइड से संपर्क करना चाहिए. इससे आपको बेहतर जानकारी मिलेगी. कई बार यूजर्स को सिम रिप्लेसमेंट तक करवाना होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement