Advertisement

30 मिनट में उड़ा दिए 37 लाख, हैकर्स ने किया ऐसा खेल, कहीं आपके फोन में तो नहीं दिख रहे ये साइन

Phone Hack: स्मार्टफोन के छोटे-छोटे साइन्स को हम कई बार मिस कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना किसी को भी महंगा पड़ सकता है. अहमदाबाद में हैकर्स ने एक डेवलपर के अकाउंट से 37 लाख रुपये उड़ा दिए. हैकिंग का ये पूरा खेल सिर्फ 30 मिनट में खेला गया. डेवलपर बैंक में ही खड़ा था, जब हैकर्स उसके अकाउंट से पैसे निकाले.

Phone Hack: 30 मिनट में हैकर्स ने अकाउंट से खाली कर दिए 37 लाख रुपये Phone Hack: 30 मिनट में हैकर्स ने अकाउंट से खाली कर दिए 37 लाख रुपये
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

स्कैमर्स, लोगों को ठगने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमाते हैं. चाहें लोगों को बातों को फंसाना हो या फिर फिशिंग लिंक का सहारा लेना हो. ये सब स्कैमर्स के तरीके हैं, लेकिन जब इस गेम में हैकर की एंट्री होती है, तो पूरा खेल एकतरफा हो जाता है. ऐसा ही कुछ अहमदाबाद में एक डेवलपर के साथ हुआ है. 

Advertisement

मेहसाणा में 42 साल के दुष्यंत पटेल के साथ 37 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है. ये फ्रॉड सिर्फ 30 मिनट में हुआ. चौंकाने वाली बात ये है कि दुष्यंत ने किसी से अपने बैंकिंग क्रेडेंशियल्स या OTP शेयर नहीं किया. मामला 31 दिसंबर 2022 का है.

30 मिनट में 37 लाख रुपये उड़ा ले गए हैकर्स

दुष्यंत ऑफिस में थे और उनके फोन पर 10 लाख रुपये के विड्रॉल का मैसेज आता है. ये मैसेज दोपहर 3.19 मिनट पर आया था. इससे पहले की पीड़ित कुछ समझ पाते, उनके फोन पर 10 लाख रुपये के विड्रॉल का एक और मैसेज आता है. वक्त था 3.20 मिनट.

पटेल ने तुरंत ही बैंक जाने का फैसला किया और अपने अकाउंट से ट्रांजेक्शन फ्रीज कराने के लिए बैंक पहुंच गए. जब वह बैंक एक्जीक्यूटिव से बात कर रहे थे, तभी 3.49 मिनट पर उनके फोन पर बैंक अकाउंट से 17 लाख रुपये के विड्रॉल का मैसेज आया. 

Advertisement

बैंक कर्मचारी ने दुष्यंत को बताया कि हैकर्स ने उनके साथ डिफ्रॉड किया है. जब कर्मचारी ने पटेल के बैंक अकाउंट को फ्रीज करने की कोशिश की, तो उनका यूजरनेम और पासवर्ड इनवैलिड आ रहा था. बैंक ने किसी तरह से पटेल के अकाउंट को फ्रीज करके पुलिस को मामले की जानाकरी दी. 

मेहसाणा पुलिस ने इस मामले में बताया कि पीड़ित का फोन हैक किया गया था और उनके बैंकिंग क्रेडेंशियल कॉम्प्रोमाइज हुए हैं. ये अपनी तरह का बहुत ही रेयर मामला है. इस तरह की घटनाएं आम तौर पर देखने को नहीं मिलती है. मगर आपके साथ भी इस तरह का कोई हादसा हो सकता है. इसके लिए आपको चौकन्न रहना चाहिए. 

कहीं आपके फोन में तो नहीं दिखते ये साइन

कई बार हैकर्स हमारे फोन में चुपके से सेंधमारी कर लेते हैं और हमें इसकी कानोकान खबर नहीं होती है. मगर हमारा स्मार्टफोन कुछ साइन जरूर दिखाता है. इससे हम संभावित हैंकिंग का अंदाजा ला सकते हैं. अगर आपके फोन में ही ऐसे साइन दिख रहे हैं, तो समझें कि आपका फोन हैकिंग का शिकार हो चुका है. 

बार-बार फोन का हैंग होना

आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस का गिरना, फोन का बार-बार लैग या हैंग करना. इसके हैक होने की ओर इशारा करता है. जरूरी नहीं कि इसका कंट्रोल किसी और के हाथ में हो ही, लेकिन आपके स्मार्टफोन में कोई मालवेयर हो सकता है. 

Advertisement

तेजी से खत्म होती है बैटरी? 

अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो ये भी हैंकिंग का एक संकेत होता है. दरअसल, हैकर्स छिपकर आपका फोन मालवेयर की मदद से यूज कर रहे होते है, जिसकी वजह से बैटरी असामान्य तरीके से खत्म होती है. 

बहुत कुछ बताता है डेटा का खत्म होना

जरूरत से ज्यादा डेटा का खत्म होना भी हैकिंग का हिंट होता है. अगर आपके फोन में कोई स्पाइवेयर है, तो वह अपने मेन सर्वर तक डेटा ट्रांसफर करने के लिए आपके इंटरनेट का इस्तेमाल करेगा. इससे आपके फोन में डेटा तेजी से खर्च होगा. 

कहीं ज्यादा गर्म तो नहीं हो रहा हैंडसेट

फोन का अचानक गर्म होना, बार-बार ऑन या ऑफ होना भी हैकिंग का साइन है. अगर आपके साथ ऐसा होता है, तो आपको स्मार्टफोन डायग्नोसिस की जरूरत है. 

इन ऐप्स को आपने ही किया है डाउनलोड?

कई बार आपके फोन में कुछ ऐसे ऐप्स नजर आते हैं, जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया होता है. इस तरह के ऐप्स भी मालवेयर या स्पाइवेयर के होने का संकेत हैं. इन सभी का होना आपके फोन के हैक होने की ओर इशारा करता है. हालांकि, इनमें से सिर्फ एक गड़बड़ी होने की वजह कुछ और भी हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement