Advertisement

टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदा है आपका स्मार्टफोन, मौजूद होते हैं 17 हजार बैक्टीरिया, क्या करना चाहिए?

Smartphone Bacteria: क्या आपने कभी सोचा है आपके स्मार्टफोन पर कितने बैक्टीरिया होते हैं? शायद ही किसी का ध्यान इस पर जाता होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन स्क्रीन पर किसी टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदगी होती है. आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है. साइंटिस्ट्स ने यह जानकारी बकायदा रिसर्च करके दी है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स.

टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदा है आपका स्मार्टफोन टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा गंदा है आपका स्मार्टफोन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

आप अपने स्मार्टफोन को कहां-कहां इस्तेमाल करते हैं. मसलन लंच करते हुए आप स्क्रीन पर कुछ स्क्रॉल कर रहे होते हैं. कई बार टॉयलेट में आप स्मार्टफोन को यूज करते हैं. कुछ कामों को छोड़ दिया जाए, तो स्मार्टफोन लगभग हर वक्त आपके साथ रहता है. हमारी लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका यह स्मार्टफोन शरीर के किसी हिस्से के जैसा हो चुका है. 

Advertisement

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस स्मार्टफोन को आप अपने इतने करीब रखते हैं, वो कितना खतरनाक हो सकता है. इस बार हम स्मार्टफोन एक्सप्लोड होने जैसे रिस्क की बात नहीं कर रहे हैं.

बल्कि हमारी चर्चा का विषय स्मार्टफोन हाइजीन को लेकर है. आपके डिवाइस पर कितने बैक्टीरिया होते हैं? इसकी कल्पना भी शायद आपने पहले नहीं की होगी. कल्पना कर लें तो शायद आप इसे अपने चेहरे और मुंह के पास नहीं लेकर जाएंगे.

टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी होती फोन स्क्रीन

आप जिस हैंडसेट या स्मार्टफोन का अपने लिए इतना खास बना चुके हैं, वो कीटाणु का ब्रीडिंग ग्राउंड हो सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये बैक्टीरिया का ब्रीडिंग ग्राउंट होता ही है. इससे भी बुरा ये है कि इस बात से अनजान आप बैक्टीरिया से भरे हुए फोन को अपने चेहरे के कितने करीब रखते हैं.

Advertisement

एरिजोना यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने पाया है कि यूजर्स का स्मार्टफोन किसी सामान्य टॉयलेट सीट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा गंदा होता है. एक अन्य स्टडी में पाया गया है कि हाई स्कूल के किसी बच्चे के फोन पर औसत 17 हजार बैक्टीरिया जीन हो सकते हैं.

क्या करना चाहिए आपको?

अगली बार आप जब स्मार्टफोन को अपने मुंह और चेहरे के करीब लाएं, तो इस पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणुओं के बारे में भी सोच लें. एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूजर्स को रेगुलर अपने स्मार्टफोन को साफ करते रहना चाहिए. फोन को साफ करने के लिए मार्केट में कई प्रोडक्ट्स आते हैं.

ध्यान रहे कि आपको फोन को पानी में धुल नहीं देना है. बल्कि फोल क्लीनिंग किट की मदद से इसे साफ रखना है. इसके लिए आप स्मार्टफोन सैनेटाइजेशन भी कर सकते हैं. मार्केट में कई UV लाइट वाले प्रोडक्ट्स आते हैं, जो स्मार्टफोन पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement