Advertisement

Garena Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे, ऐसे मिलेगा बिल्कुल मुफ्त

बैटल रॉयल गेम Garena Free Fire MAX में Diamonds के जरिए कई इन-गेम आइटम्स को खरीदा जा सकता है. Diamonds के लिए कई यूजर्स टॉपअप करवाते हैं. यहां पर आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप गेम में फ्री में डायमंड्स ले सकते हैं.

Garena Free Fire MAX Garena Free Fire MAX
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • Free Fire को कुछ समय पहले किया गया था बैन
  • अभी Free Fire MAX है पॉपुलर बैटल रॉयल गेम

Garena का Free Fire MAX काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. भारत में Free Fire के बैन होने के बाद इसका क्रेज और भी बढ़ा है. Garena Free Fire MAX में इन-गेम आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत होती है. 

लगभग सभी प्लेयर्स डायमंड्स के जरिए अपनी पसंदीदा आइटम्स को खरीदना चाहते हैं. प्लेयर्स का एक सेक्शन टॉपअप फंक्शन, मेंबरशिप या थर्ड पार्टी वेबसाइट्स के जरिए डायमंड्स खरीदता है. हालांकि, कई प्लेयर्स गेम पर रियल करेंसी खर्च करना अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. Garena Free Fire MAX में आप फ्री में भी डायमंड्स ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- WhatsApp के इस फीचर से बिना अपना नंबर शेयर किए कर पाएंगे चैट! QR Code से होगा काम

Rewards Redemption के जरिए भी आप फ्री डायमंड्स कलेक्ट कर सकते हैं. प्लेयर्स कई परमानेंट और टेम्पररी रिवॉर्ड्स को रिडीम कोड्स के जरिए ले सकते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, ग्लू वॉल, कैरेक्टर्स, कॉस्ट्यूम, इन-गेम एक्सेसरीज शामिल हैं. ये रिडीम कोड्स कई बार फ्री डायमंड भी ऑफर करते हैं. जिसे यूजर्स ट्राई कर सकते हैं. 

Giveaways और कस्टम रूम मैच के जरिए भी Free Fire MAX में आप फ्री डायमंड्स जीत सकते हैं. कई फेमस यूट्यूबर्स और स्ट्रीमर्स कई बारे giveaway contests के जरिए यूजर्स को फ्री रिवॉर्ड देते हैं. इसके अलावा प्लेयर्स कस्टम रूम टूर्नामेंट के जरिए भी डायमंड्स रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं. 

Free Fire MAX में फ्री डायमंड्स लेने के लिए प्लेयर्स Google Opinion Rewards में भी भाग ले सकते हैं. Google Opinion Rewards के जरिए यूजर्स Google Play बैलेंस बढ़ा सकते हैं. इसके लिए उन्हें सर्वे में भाग लेना होगा. ये सबसे सेफ, स्मार्ट और आसान तरीका है. 

Advertisement

गूगल ऐप यूजर्स के सर्च या ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर सर्वे जेनरेट करता है. कई बार रैंडम टॉपिक्स पर भी सवाल होते हैं. ये सर्वे कुछ मिनट्स के लिए होते हैं और इससे गूगल प्ले बैलेंस में वर्चुअल मनी भी दिया जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement