Advertisement

Apple, Google आपके बारे में क्या क्या जानते हैं? ऐसे कर सकते हैं चेक, ये है डिलीट करने का तरीका

What Does Google Apple Know About You: गूगल और ऐपल के ऑपरेटिंग सिस्टम दुनियाभर में तमाम स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होते हैं. जहां गूगल का एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म आपको कई ब्रांड्स के फोन्स में मिलता है. वहीं ऐपल का iOS प्लेटफॉर्म सिर्फ आईफोन में मिलता है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स यूजर्स का काफी डेटा कलेक्ट करते हैं. जिसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका.

Google Apple आपके बारे में क्या क्या जानते हैं Google Apple आपके बारे में क्या क्या जानते हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

स्मार्टफोन्स की बात होगी, तो दुनियाभर में सिर्फ दो तरह के पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम मिलते हैं. Google का एंड्रॉयड और Apple का iOS. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर करोड़ों यूजर्स मौजूद हैं. इनकी सर्विस को यूज करने के लिए हमें कई सारी परमिशन देनी होती है. इस बात पर शक नहीं किया जा सकता है कि गूगल और ऐपल जैसी कंपनियां हमारा बहुत सा डेटा कलेक्ट करती हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया कंपनियों की तरह ही Google और Apple भी हमारे बारे में बहुत सी जानकारी कलेक्ट करते हैं. इनके पास हमारी एक प्रोफाइल होती है, जिसमें हमारी बहुत की डिटेल्स को स्टोर करके रखा गया होता है. आइए जानते हैं कि ये कंपनियां हमारे बारे में क्या क्या जानती हैं. 

Apple आपके बारे में क्या क्या जानता है? 

ऐपल हमेशा यूजर्स की प्राइवेसी को महत्व देता है. कंपनी थर्ड पार्टी एडवर्टाइजर्स को यूजर्स डेटा का कम से कम एक्सपोजर देती है. कंपनी ने App Tracking Transparency फीचर कुछ वक्त पहले जोड़ा है, जो यूजर्स को अपने डेटा पर एडिशनल कंट्रोल प्रोवाइड करता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स तय कर सकते हैं कि उनका डेटा कौन से ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं और कौन से नहीं. 

हालांकि, इस फीचर के बाद भी ऐपल खुद यूजर्स का बहुत सा डेटा कलेक्ट करता है. कंपनी यूजर्स की ऐपल आईडी डिटेल्स, फोटो और ईमेल में स्टोर डेटा और ऐप स्टोर से आपकी खरीदारी का डेटा एक्सेस करती है. आप चाहें तो अपने पर्सनल डेटा की एक कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको privacy.apple.com पर जाना होगा, ऐपल अकाउंट से लॉगइन करना होगा. यहं आपको अपने डेटा की एक कॉपी के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी. इसके बाद आपको उन ऑप्शन्स को क्लिक करना होगा, जिसका आप डेटा चाहते हैं. प्रॉसेस पूरा करने के बाद आपको अपना डेटा ईमेल के जरिए मिल जाएगा. यूजर्स को डेटा मिलने में 7 दिन तक का वक्त लग सकता है.

Google के पास आपका कौन-कौन सा डेटा है

गूगल के एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी बड़ी संख्या में लोग करते हैं. यूजर्स गूगल की तमाम सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में गूगल के पास आपका बहुत सा डेटा हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपको ट्रैक नहीं करें, तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक तरीका है. आपको गूगल की सर्विसेस यूज करना बंद करना होगा. आइए जानते हैं आप कैसे चेक कर सकते हैं गूगल के पास मौजूद अपना डेटा. 

इसके लिए आपको myactivity.google.com/activitycontrols पर जाना होगा और Google अकाउंट से साइन-इन करना होगा. यहां आपको अपनी प्रोफाइल नजर आएगी. गूगल के पास आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री, लोकेशन ट्रैकिंग, YouTube हिस्ट्री और पर्सनलाइज्ड ऐड्स की डिटेल्स मौजूद होती है. 

यहां आपको  Manage all Web and App Activity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां से आप अपनी एक्टिविटी चेक कर सकते हैं. आप चाहें तो गूगल के पास स्टोर अपना डेटा मैन्युअली डिलीट कर सकते हैं.  यहां तक की आप YouTube Data और लोकेशन हिस्ट्री भी डिलीट कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement