Advertisement

क्या है ONDC? जहां 283 का बर्गर 110 रुपये में मिल रहा है, 60 परसेंट तक कम है कीमतें

How to download ONDC App: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ONDC की खूब चर्चा हो रही है. ये एक ओपन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, जिसे लोकल बिजनेसेस के लिए तैयार किया जा रहा है. वैसे तो ये प्लेटफॉर्म अभी बीटा फेज में है, लेकिन कई लोग इसे यूज कर पा रहे हैं. यूजर्स का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर दूसरों के मुकाबले 60 परसेंट तक सस्ते में फूड आइटम मिल रहा है.

ONDC प्लेटफॉर्म क्या है? ONDC प्लेटफॉर्म क्या है?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

ONDC शायद आपने पहले ये नाम ना सुना हो, लेकिन कई लोग इसे गेम चेंजर बता रहे हैं. ONDC यानी Open Network for Digital Commerce एक प्राइवेट-पब्लिक प्लेटफॉर्म है, जिसे पिछले साल इंट्रोड्यूस किया गया था. हालांकि, ये वेबसाइट अभी बीटा फेज में है, लेकिन कई जगहों पर आप इसकी मदद से ऑर्डर कर सकते हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्लेटफॉर्म पर डेली 10 हजार ऑर्डर आ रहे हैं. इस प्लेटफॉर्म की मदद से आप डिस्काउंट पर प्रोडक्ट्स हासिल कर सकते हैं और सस्ते में फूड ऑर्डर कर सकते हैं, लेकिन सवाल आता है कि ये सब हो कैसे रहा है. इसके लिए हमें इस प्लेटफॉर्म को समझना होगा. 

Advertisement

क्या है ONDC?

ONDC की शुरुआत एक नॉन-प्रॉफिट, Section-8 कंपनी के तौर पर हुई है. ये कंपनी DPIIT (डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड), मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत आने वाले ऑटोनोमस ऑर्गेनाइजेशन Quality Council of India का हिस्सा है.

ONDC का मकसद सेलर्स और लोकल बिजनेसेस को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों से कंपटीशन में मदद करना है. इसकी मदद से लोकल बिजनेसेस या सेलर्स को बड़ा कंज्यूमर ग्रुप मिलेगा. इसके लिए उन्हें किसी ई-कॉमर्स (पेड) की जरूरत नहीं होगी. 

इसकी खास बात ये है कि बायर और सेलर दोनों का एक ही ऐप पर होना जरूरी नहीं है. मसलन आप फ्लिपकार्ट या ऐमेजॉन यूज करेंगे, तो सेलर और बायर दोनों का एक ही प्लेटफॉर्म पर होते हैं, लेकिन ONDC के साथ ऐसा नहीं है. 

एक सेलर किसी भी ONDC सपोर्ट वाले ऐप्लिकेशन के जरिए बिजनेस कर सकता है. हालांकि, ये प्लेटफॉर्म अभी बीटा फेज में है. इसे बैंगलोर में कई लोग यूज कर रहे हैं. यूजर्स अपना एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ONDC यूजर्स की मानें तो इस प्लेटफॉर्म पर फूड किसी दूसरे प्लेटफॉर्म के मुकाबले बेहद कम कीमत पर मिल रहा है. 

Advertisement

कैसे यूज कर सकते हैं ONDC? 

इसे यूज करने के लिए आपको Paytm पर जाना होगा. यहां आपको ONDC सर्च करना होगा और स्क्रॉल करते हुए नीचे आना होगा. यहां आपको ONDC स्टोर और कई दूसरे ऑप्शन नजर आएंगे. यहां पर आपको ग्रॉसरी, फूड और क्लीनिंग एसेंशियल का ऑप्शन मिलेगा.

अगर आप फूड ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आपको ONDC Food पर जाना होगा. यहां आपको रेस्टोरेंट्स का ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप अपने लिए कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं.

चूंकि, ये प्लेटफॉर्म बीटा फेज में है, इसलिए इसे कुछ ही जगहों पर एक्सेस किया जा सकता है. इसका बीटा वर्जन बैंगलोर और दिल्ली में लाइव कर दिया गया है. ये ऐप 236 शहरों में अल्फा फेज (शुरुआती चरण में), 2 शहरों में बीटा फेज में है और 8 शहरों में इसका डोमेन लाइव हो गया. 

सस्ते में मिलेगा सब कुछ? 

इस बारे में ऐप के लाइव और पर्सनल यूज से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है. मगर कई लोग इस तरह के दावे जरूर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस प्लेटफॉर्म को Swiggy और Zomato से सस्ता बता रहे हैं. एक यूज ने दावा किया कि इस पर चीजों का प्राइस 60 परसेंट तक कम है. 

यूजर ने Swiggy और Zomato व ONDC पर फूड्स की कीमतों की तुलना करते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक, Swiggy / Zomato पर McDonald के जिस बर्गर की कीमत 282.5 रुपये है. वही बर्गर ONDC पर 109.4 रुपये में मिल रहा है. एक अन्य यूजर ने दोनों प्लेटफॉर्म से ऑर्डर के बाद बिल भी शेयर किया है. 

Advertisement

यूजर ने एक ही रेस्टोरेंट से बर्गर और सॉफ्ट ड्रिंग ऑर्डर की, लेकिन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से. जहां Swiggy पर इस ऑर्डर का बिल 337 रुपये दिखा रहा है, वहीं सेम ऑर्डर ONDC पर 185.7 रुपये का है. यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर गेम चेंजर बता रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement