Advertisement

जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में Pig Butchering स्कैम में फंस रहे लोग, गृह मंत्रालय की रिपोर्ट

What is pig butchering scam: स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. बदलते वक्त के साथ ये अपने स्कैम करने का तरीका भी बदलते हैं. साल 2024 में Pig Butchering Scam काफी चर्चा में रहा है. इस तरह के स्कैम के तहत फ्रॉडस्टर्स युवाओं, घरेलू महिलाओं, छात्र और दूसरे लोगों को टार्गेट करते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

ऑनलाइन स्कैम. (AI Image) ऑनलाइन स्कैम. (AI Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

एक नए तरीके का साइबर फ्रॉड इन दिनों चर्चा में है. इस फ्रॉड को Pig Butchering Scam या Investment Scam कहा जा रहा है. इस स्कैम में बेरोजगार युवाओं, घरेलू महिला, छात्र और जरूरतमंद लोगों को टार्गेट किया जा रहा है. यानी आसान भाषा में कहें, तो हर वो शख्स जो जल्दी पैसे कमाना चाहता है वो इन स्कैमर्स के निशाने पर है. 

Advertisement

गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. रिपोर्ट की मानें तो अपराधी इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए गूगल सर्विसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

कहां से शुरू हुआ था ये स्कैम?

रिपोर्ट के मुताबिक, 'गूगल ऐडवर्टाइजमेंट प्लेटफॉर्म टार्गेटेड विज्ञापन को सीमा के पार दिखाने की सुविधा देता है. ये स्कैम जिसे Pig Butchering कहा जा रहा है, एक वैश्विक घटना है, जिसमें बड़ी संख्य में मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.'

इस स्कैम की शुरुआत साल 2016 में चीन से मानी जाती है. शुरुआत में इस तरह के स्कैम का शिकार कुछ लोग हुए, लेकिन धीरे-धीरे इन अपराधियों का हौसला बढ़ता गया. बीतते वक्त के साथ फ्रॉड्स ने क्रिप्टोकरेंसी या दूसरी स्कीम के जरिए लोगों को लुभाना शुरू किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट की ट्रेनिंग के नाम पर Scam, लुट गए 6.41 करोड़ रुपये

इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत गूगल किसी खतरे की जानकारी समय रहते देता है, जिस पर एजेंसी जरूरी एक्शन समय पर ले सके. 

रिपोर्ट की मानें, तो साइबर क्रिमिनल्स स्पॉन्सर्ड फेसबुक पोस्ट का सहारा ले रहे हैं, जिससे ऐसे ऐप्स को प्रमोट किया जा रहा है. 'इस तरह की लिंक की पहचान तेजी से की जा रही है और फेसबुक से शेयर किया जा रहा है. साथ ही जरूरी फेसबुक पेज के खिलाफ की कार्रवाई की जा रही है.'

वॉट्सऐप का सबसे ज्यादा कर रहे इस्तेमाल

गृह मंत्रालय ने कहा है कि वॉट्सऐप अभी भी सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल भारत में साइबर क्रिमिनल्स कर रहे हैं. मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, वॉट्सऐप से जुड़ी 14746 शिकायतें हैं, जबकि टेलीग्राम से जुड़ी 7651, इंस्टाग्राम से जुड़ी 7152, फेसबुक से जुड़ी 7051 और यूट्यूब से जुड़ी 1135 शिकायतें मिली हैं. ये सभी शिकायतें मार्च 2024 तक की हैं. 

यह भी पढ़ें: E-SIM Scam सावधान! पलक झपकते ही खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

इन रिपोर्ट्स को सभी स्टेकहोल्डर्स से शेयर कर दिया गया है, जिससे प्लेटफॉर्म्स समय रहते जरूरी कदम उठा सकें. इसके अलावा मिनिस्ट्री ने एक साइबर वॉलंटियर फ्रेमवर्क भी लॉन्च किया है. इसके तहत आम नागरिक खुद को इनरोल कर सकते हैं और इंटरनेट पर मौजूद ऐसे कंटेंट के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

इस फ्रेमवर्क के तहत 31 मार्च 2024 तक 54,833 लोगों ने खुद को रजिस्टर किया है. इसके साथ ही सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग और मैनेजमेंट सिस्टम (CFCFRMS) को भी इस प्लेटफॉर्म से इंटीग्रेट किया गया है. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2021 में लॉन्चिंग के बाद से इस प्लेटफॉर्म ने 16 अरब रुपये फ्रॉडस्टर्स के हाथों में जाने से बचाए हैं. इससे 5.75 लाख लोगों को फायदा मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement