Advertisement

पहले प्यार, फिर पैसा और फिर फरार... स्कैमर्स का नया मायाजाल Romance Scam

What is Romance Scam: प्यार की तलाश में आपकी कहानी कंगाली तक ना पहुंच जाए. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और Romance Scam उनमें से ही एक है. इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स सबसे पहले टार्गेट को अपने प्यार में फंसाते हैं और फिर उनसे ठगी करते हैं. ये ठगी कई तरीके से हो सकती है, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Romance Scam का मायाजाल (AI जनरेटेड फोटो) Romance Scam का मायाजाल (AI जनरेटेड फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

सच्चे प्यार की तमाश में लोग कहां-कहां नहीं भटकते हैं. सोशल मीडिया के जमाने में ये भटकन लोगों को स्कैम तक लेकर जा रही है. कभी सोशल मीडिया पर तो कभी डेटिंग्स ऐप्स या मैट्रिमोनियल साइट्स पर, लोग तमाम ऑनलाइन प्लेस पर अपने लिए परफेक्ट पार्टनर खोजते हैं. 

लोगों की इस भटकन का फायदा स्कैमर्स उठा रहे हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कभी लाइफ फॉर मनी के नाम पर, तो कभी कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव बनकर. अब स्कैमर्स ने लोगों को ठगने का नया तरीका खोजा है, जिसमें वे परफेक्ट पार्टनर बन रहे हैं. 

Advertisement

हाल में ही ऐसे एक मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला स्कैम का शिकार हुईं. सही वक्त पर उन्हें इस स्कैम का अंदाजा लग गया और उनके बैंक अकाउंट्स से 98 हजार रुपये ही कटे. इस तरह के स्कैम को Romance Scam नाम दिया गया है, जिसमें स्कैमर्स दिल भी तोड़ते हैं और बैंक अकाउंट भी खाली कर जाते हैं. 

क्या होता है Romance Scam? 

इसे आसान भाषा में समझते हैं. इस तरह के स्कैम में फ्रॉड्स यूजर का विश्वास जीतते हैं और ऐसा दिखावा करते हैं कि वे उसके प्यार में हैं. इसमें टार्गेट को लंबे समय तक फंसाया जाता है. इसकी शुरुआत ज्यादातर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर किसी डेटिंग ऐप से होती है. यहां स्कैमर्स अपनी फेक प्रोफाइल क्रिएट करते हैं. 

ये भी पढ़ें- डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात, फिर शुरू किया खेल, इस तरह से महिला को किया कंगाल

Advertisement

वे आकर्षक पिक्चर लगाते हैं, जिससे लोगों का ध्यान उन पर जाए. फिर वे ऐसे लोगों को तलाशते हैं, जो सिंगल होते हैं और पार्टन की तलाश में होते हैं. उनसे कनेक्शन स्टैब्लिश करने के बाद वे यूजर का विश्वास जीतने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. इसके बाद जब कोई यूजर उनके जाल में फंस जाता है, तो उसके साथ स्कैम करते हैं. 

इस तरह के फ्रॉड में स्कैमर्स काफी टाइम इन्वेस्ट करते हैं. वे यूजर को स्पेशल फील कराने की तमाम कोशिशें करते हैं. कुछ वक्त के बाद वे खुद को किसी मुसीबत में बताते हैं. इससे निकलने के लिए उन्हें कुछ पैसों की जरूरत होती है. वे आपसे पैसे मांगेंगे. हो सकता है शुरुआत में एक दो बार वे छोटी मदद लें और पैसे वापस कर दें. 

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

जब आपको उन पर पूरी तरह विश्वास हो जाए, तो वे आपसे एक बड़ा अमाउंट मांग सकते हैं और फिर उस वे आपको कभी नहीं मिलेंगे. जब तक आपको इस बात का एहसास होगा कि आप स्कैम का शिकार हुए हैं, तब तक देर हो चुकी होगी. ये भी हो सकता है कि वे आपसे अलग-अलग मौकों पर छोटे-छोटे अमाउंट लेकर स्कैम करें. 

Advertisement

कैसे बच सकते हैं आप? 

ऑनलाइन मार्केट में बचने का कोई सटीक तरीका नहीं है. आप सावधान रहकर ही खुद को सिर्फ सुरक्षित रख सकते हैं. सबसे पहले आपको ऑनलाइन मिलने वाले किसी भी शख्स पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए. किसी भी प्रोफाइल की तस्वीर को आप गूगल पर रिवर्स सर्च कर सकते हैं, जिससे आपको उस तस्वीर की सच्चाई पता चलेगी. 

जब तक आप किसी से मिले ना हों, तब तक उसे पैसे ना भेजें. अपने ऑनलाइन एक्सपीरियंस के बारे में दोस्तों और परिजनों से भी बात करें, ताकि आपको पता चल सके किसी के साथ ऐसा ही कोई स्कैम तो नहीं हुआ है. अगर आपको लगता है कि आप किसी स्कैमर से बात कर रहे हैं, तो उसकी प्रोफाइल को रिपोर्ट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement