Advertisement

एक गलती पड़ सकती है भारी, चल रहा Sexbots का खेल, लोगों को अपने जाल में ऐसे फंसाते हैं

Instagram Spam Accounts: पिछले कुछ वक्त से भारत में सेक्सटॉर्शन के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर भी इससे मिलता जुलता एक स्कैम चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में सेक्सबॉट्स मौजूद हैं, जो लोगों की पर्सनल डिटेल्स चुराते हैं. क्या आप इंस्टाग्राम यूज करते हैं? तो आप इस पुरे मामले को समझना होगा कि कैसे सेक्सबॉट्स लोगों को फंसा रहे हैं.

Instagram पर चल रहा सेक्सबॉट्स का खेल Instagram पर चल रहा सेक्सबॉट्स का खेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

सोशल मीडिया पर स्पैम, फ्रॉड्स और एक्स्टॉर्शन के तमाम मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन जब ये सभी साथ आते हैं, तो एक खतरनाक कहानी लिखी जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों इंस्टाग्राम पर हो रहा है. यूजर्स को कि मानें तो इनकी स्टोरी को सेक्सबॉट्स लाइक कर रहे हैं. ये आपको सुनने में आम लगा रहा होगा, लेकिन नतीजे बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

Advertisement

सबसे पहले आपको समझना होगा कि ये सेक्सबॉट क्या होते हैं. बॉट का मतलब तो सभी समझते हैं, इन्हें फर्जी अकाउंट कहा जाता है. सेक्सबॉट ऐसे अकाउंट होते हैं, जिसमें लोगों को फंसाने के लिए अश्लील फोटो लगाई जाती है.

इनके बायो में आपको एक फिशिंग लिंक मिल सकता है. ये अकाउंट्स आपको रैंडमली फॉलो कर लेते हैं. ये अकाउंट्स आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर किसी दूसरे के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर रखते हैं.

लोगों की डिटेल्स के लिए फंसाते हैं ये बॉट्स

साल 2022 के अंत में बहुत से लोगों ने पाया कि उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी नए-नए अकाउंट्स से व्यू की जा रही है और लाइक की जा रही है. इन यूजर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक था. कुछ यूजर्स ने जांच में पाया कि ये अकाउंट्स Sexbots हैं. 

इस तरह के अकाउंट्स का इंस्टाग्राम या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर होना नया नहीं है. सालों से ऐसे अकाउंट्स मौजूद हैं, जो इंस्टाग्राम पर लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं. इस तरह के किसी अकाउंट के जाल में फंस कर आप सेक्सटॉर्शन का शिकार हो सकते हैं. 

Advertisement

कैसे बच सकते हैं आप?

बहुत से लोग सेक्सबॉट को गंभीरता से नहीं लेते हैं. उन्हें इनके पोस्ट फनी लगते हैं और इनसे आने वाले इंगेजमेंट की वजह से लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं. कई बार ये सेक्सबॉट लोगों को किसी महिला की फोटो भेजते हैं. इसमें आर-रेटेड कार्टून वाले मैसेज भी होते हैं.

वहीं कुछ मैसेज में फिशिंग लिंक होता है. जैसे ही कोई यूजर इन फिशिंग लिंक पर क्लिक करता है. ये उससे पर्सनल डिटेल्स मांगने लगते हैं. इस तरह के किसी यूजर को फंसाकर ये उसके साथ एक्सटॉर्शन भी करते हैं. अगर आप सेक्सबॉट्स से बचना चाहते हैं, तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्नसल रख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement