
वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी को मेंटेन करने के लिए नए नए फीचर्स जोड़ता रहा है. कई बार WhatsApp बल्क बैन करता है. यानी एक साथ कई सारे अकाउंट्स को बैन किया जाता है. इसमें बहुत से यूजर्स के भी अकाउंट गलती से बैन हो जाते हैं.
जल्द ही आप इस तरह के बैन से अपने अकाउंट्स को रिस्टोर कर सकेंगे. WhatsApp का यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है. ऐप जल्द ही नए फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकता है.
WABetainfo की मानें तो यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों के बीटा वर्जन में उपलब्ध है. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपने अकाउंट से बैन हटा सकेंगे.
किसी यूजर के अकाउंट बैन होने का मतलब है कि उसका सारा डेटा चला जाना. दूसरी बात वह उस नंबर से कभी वॉट्सऐप यूज नहीं कर सकेगा. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ज्यादातर मामलों में टर्म ऑफ सर्विस के उल्लंघन की वजह से अकाउंट बैन करता है. मगर आप अपने अकाउंट्स से बैन हटवा सकते हैं.
इसके लिए आपको Ban Appeal करनी होगी. दरअसल, जब कोई अकाउंट बैन होता है, जो यूजर उसे लॉगइन नहीं कर पाता है. ऐसे यूजर्स बैन अपील कर सकेंगे. यह फीचर फिलहाल बीटा फेज में है.
ऐसे यूजर्स को WhatsApp Support को कॉन्टैक्ट करना होगा. बीटा वर्जन में लॉगइन पेज पर ही यूजर्स को इसका ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स की रिक्वेस्ट के बाद WhatsApp Support आपके अकाउंट और डिवाइस की जानकारी को चेक करेगा.
अगर आपने किसी टर्म ऑफ सर्विस का उल्लंघन नहीं किया होगा, तो आपका अकाउंट रिस्टोर हो जाएगा. कई बार यूजर्स का अकाउंट गलती से बैन हो जाता है. इसकी वजह सिस्टम का ऑटोमेटेड फ्लैग फंक्शन है.
बैन हटने के बाद यूजर्स को दोबारा से अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा. वेरिफिकेशन पूरा होते ही यूजर की चैट्स वापस आ जाएंगी और दोबारा अपने अकाउंट को यूज कर सकेंगे.