Advertisement

WhatsApp Status में होने वाला है बड़ा बदलाव, लगा सकेंगे वॉयस नोट, आसान होगा यूज करना

WhatsApp Status Update: वॉट्सऐप पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है. इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप पर वॉयस नोट अपडेट कर पाएंगे. अभी तक यूजर्स को वीडियो, फोटो और टेक्स्ट अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है. आइए जानते हैं नया फीचर कैसे काम करेगा.

WhatsApp Status पर मिलेगा नया ऑप्शन WhatsApp Status पर मिलेगा नया ऑप्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • WhatsApp Status पर मिलेगा नया ऑप्शन
  • जल्द ही अपलोड कर पाएंगे वॉयस नोट
  • हाल में ही ऐप पर कई नए फीचर्स आए हैं

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. यूजर्स के इंस्टैंट मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐप हमेशा कुछ ना कुछ नया करता रहता है. हाल में ही इस पर मैसेज रिएक्शन फीचर आया है. इस फीचर में पहले सिर्फ 6 इमोजी मिलते थे, जिसे कंपनी अब बढ़ाने वाली है.

वहीं प्लेटफॉर्म पर आपको वॉयस नोट्स को स्टेटस में लगाने का फीचर मिलेगा. फिलहाल यूजर्स WhatsApp Status पर पिक्चर, टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं. आने वाले समय में यूजर्स को ऑडियो नोट्स शेयर करने का फीचर मिल सकता है.

Advertisement

वॉट्सऐप फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट की मुताबिक, वॉट्सऐप आखिरकार स्टेटस में वॉयस नोट का सपोर्ट देने वाला है. 

क्या है नया फीचर और कैसे करेगा काम? 

संभवतः कंपनी इस फीचर को वॉयस स्टेटस के नाम से लॉन्च कर सकती है. Wabetainfo ने इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेटस टैब ने नीचे जल्द ही नया ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स एक वॉयस नोट को स्टेटस में अपलोड कर सकेंगे.

ध्यान दें कि वॉयस नोट स्टेटस सिर्फ उन लोगों के साथ शेयर होगा, जिन्हें आप चाहेंगे. यानी स्टेटस के लिए आपने जो भी सेटिंग कर रखी होगी, उन्हें ही आपको वॉयस नोट भी नजर आएगा. वॉयस नोट भी फोटोज, मैसेज और वीडियो की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा.

कब तक आएगा अपडेट?

हालांकि, यह फीचर अभी अपने डेवलपमेंट फेज में है. अभी तक यह फीचर बीटा टेस्टर्स तक भी नहीं पहुंचा है. इसके साथ ही कंपनी कई दूसरे फीचर्स पर काम कर रहा है. जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आपको मल्टी डिवाइस सपोर्ट जैसा कंपेनियन मोड मिलेगा.

Advertisement

इस फीचर के आने के बाद यूजर्स दो स्मार्टफोन पर एक साथ वॉट्सऐप अकाउंट यूज कर सकेंगे. फिलहाल यूजर्स एक वक्त पर सिर्फ एक ही फोन पर वॉट्सऐप यूज कर सकेंगे. हालांकि, यह फीचर कब तक आएगा, इसकी जानकारी भी नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement