Advertisement

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स, मैसेज से लेकर डिजाइन तक होंगे बड़े बदलाव

WhatsApp Upcoming Feature: वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. आने वाले वक्त में इस प्लेटफॉर्म पर कई दूसरे फीचर्स भी जुड़ने वाले हैं. ऐसे ही कुछ फीचर्स को WhatsApp Beta वर्जन पर स्पॉट किया गया है. इन फीचर्स को आप कुछ दिनों में वॉट्सऐप पर देख सकते हैं. वॉट्सऐप के रिडिजाइन UI से लेकर नए मैसेजिंग फीचर्स तक, आइए जानते हैं इस लिस्ट में क्या-क्या शामिल है.

WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी लगातार नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अच्छी बात ये है कि इसके अपकमिंग फीचर्स की जानकारी हमें पहले ही मिल जाती है. इसकी वजह बीटा वर्जन पर इन फीचर्स को टेस्ट किया जाना है. 

दरअसल, कंपनी किसी भी फीचर को WhatsApp स्टेबल वर्जन पर रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन पर टेस्ट करती है. कई यूजर्स के पास बीटा वर्जन मौजूद है, जिससे हमें इन फीचर्स के बारे में पहले ही पता चल जाता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में जो जल्द ही आपको मिलने वाले हैं. 

Advertisement

रि-डिजाइन वॉट्सऐप UI 

वैसे तो ये फीचर अपकमिंग नहीं है. क्योंकि कंपनी ने इसके रोलआउट को अनाउंस कर दिया है. हालांकि, ये फीचर अभी सभी यूजर्स तक पहुंचा नहीं है. इस अपडेट के बाद आपको वॉट्सऐप UI में कई बदलाव नजर आएंगे. खास तौर पर नेविगेशन मेन्यू को रिलोकेट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिना नंबर के भी WhatsApp पर Sunny Leone से जुड़ सकते हैं, बड़े काम का है नया फीचर

अब तक आपको कम्युनिटी, चैट, अपडेट्स और कॉल का ऑप्शन ऊपर दिखता है. नए अपडेट के बाद ये नेविगेशन मेन्यू नीचे आ जाएगा. iOS यूजर्स के लिए ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि iOS पर वॉट्सऐप का UI पहले से ही ऐसा है. ये अपडेट Android यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है. 

मल्टी अकाउंट स्विच 

वॉट्सऐप पर जल्द ही आपको विदइन-ऐप मल्टी अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. यानी एक ही फोन पर आप दो वॉट्सऐप अकाउंट यूज कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी क्लोन ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. मार्क जकरबर्ग ने खुद इस फीचर का ऐलान किया है. उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही रिलीज कर सकती है. 

Advertisement

सेल्फ-डिस्ट्रक्टिव वॉयस मैसेज 

वॉट्सऐप ने काफी पहले View Once का फीचर जोड़ा है. इसकी मदद से आप किसी फोटो को सेड कर सकते हैं, जिसे यूजर सिर्फ एक बार देख सकता है. ऐसा ही ऑप्शन अब वॉयस नोट के लिए भी आने वाला है. यानी आपके भेजे किसी वॉयस नोट को रिसीवर सिर्फ एक बार सुन पाएगा. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp में मिलेगा जबरदस्त फीचर, ग्रुप में ऐड करना होगा आसान, जानें कैसे

ऑडियो-वीडियो मैसेज स्विच 

कुछ वक्त पहले ही वॉट्सऐप ने वीडियो मैसेज का ऑप्शन जोड़ा है. इसकी मदद से यूजर्स सीधे वीडियो मैसेज भेजकर किसी से चैट कर सकते हैं. जल्द ही आपको यहां पर ऑडियो-वीडियो स्विच का ऑप्शन मिल सकता है. यानी आप ऑडियो और वीडियो मैसेज में स्विच कर सकेंगे. इसे बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है. 

सर्च मैसेज बाय डेट

वॉट्सऐप के कुछ माइन्स पॉइंट्स में से एक ऐप का मैसेज सर्च फीचर है. ये फीचर अच्छे तरीके से काम नहीं करता है. वैसे इसे बेहतर करने के लिए कंपनी इसमें सर्च मैसेज बाय डेट का अपडेट जोड़ सकती है. यानी आप किसी मैसेज को तारीख की मदद से खोज सकते हैं.

आपको सर्च बार के साथ ही एक कैलेंडर दिखेगा, जिसमें आप किसी तारीख को चुन कर उस दिन के मैसेज देख सकते हैं. ये फीचर वेब वर्जन पर स्पॉट किया गया है. कंपनी इन्हें कब तक स्टेबल वर्जन पर जोड़ेगी, इसकी जानकारी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement