Advertisement

WhatsApp Message होंगे एडिट, जल्द आने वाले हैं ये 5 फीचर, जानिए कैसे करेंगे काम

WhatsApp Upcoming Update: वॉट्सऐप पर जल्द ही आपको कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. बीटा वर्जन में ऐप छोटे-छोटे कई फीचर्स को टेस्ट कर रहा है. इन फीचर्स के बाद आपके वॉट्सऐप यूज करने का तरीका बदल जाएगा. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • WhatsApp पर भेजे मैसेज होंगे एडिट
  • कवर फोटो भी लगा पाएंगे आप
  • स्टेटस रिप्लाई के लिए होगा नया नोटिफिकेशन

WhatsApp यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है. ऐप में कई नए फीचर्स को हाल में जुड़े हैं. मसलन- अब आपको किसी भी मीडिया (फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट) का डाउनलोड टाइम नजर आता है. साथ ही आप मैसेज पर इमोजी रिएक्शन रिप्लाई कर सकते हैं.

WABetaInfo के मुताबिक, ऐसे ही कई नए फीचर्स जल्द ही इस प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं. इन फीचर्स को ऐप बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है. इमोजी रिएक्शन फीचर को बेहतर करने पर WhatsApp काम कर रहा है.

Advertisement

इसके अलावा यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज एडिट करने, कवर फोटो लगाने और स्टेटस पर रिप्लाई इंडिकेटर जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे. आइए जानते हैं वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स. 

एडिट मैसेज फीचर

अब तक आप वॉट्सऐप पर भेजे अपने मैसेज को सिर्फ डिलीट कर सकते हैं. गलती छोटी हो तो स्टार लगाकर लोग दूसरा मैसेज कर देते हैं या फिर उस मैसेज को डिलीट कर देते हैं. जल्द ही आपको प्लेटफॉर्म पर मैसेज एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. यानी आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. यह फीचर एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप तीनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा. 

कवर फोटो 

जिस तरह से आप फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल के साथ एक कवर फोटो ऐड करते हैं. ऐसा ही एक ऑप्शन अब आपको वॉट्सऐप पर भी मिलेगा. हालांकि, यह फीचर वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा. इसमें आपकी प्रोफाइल फोटो के पीछे कवर फोटो दिखेगी. 

Advertisement

स्टेटस रिप्लाई इंडिकेटर 

अभी कोई आपके स्टेटस पर रिप्लाई करता है, तो इसका नोटिफिकेशन्स दूसरे मैसेज की तरह ही दिखता है. जल्द ही यह बदल जाएगा. कंपनी मैसेज रिप्लाई के लिए अलग इंडिकेटर पर काम कर रही है. यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में है. 

मैसेज रिएक्शन

अभी आप किसी भी मैसेज पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं. जल्द ही कंपनी इसमें एक और नया एडिशन कर सकती है. फिलहाल आपको सिर्फ चार ऑप्शन मिलते हैं. बीटा वर्जन में आपको इमोजी रिप्लाई के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे. साथ ही आपको एक ही इमोजी के दूसरे विकल्प भी मिलेंगे.

डिटेल रिएक्शन 

फिलहाल फोटोज एलबम पर किए गए रिएक्शन रिप्लाई में ये पता नहीं चलता कि किस फोटो पर कौन-सा रिप्लाई किया गया है. इसके लिए आपको एलबम ओपन करना होता है. बीटा वर्जन में कंपनी नए फीचर पर काम कर रही है. इसमें आपको पता चलेगा कि किस पर यूजर्स ने रिप्लाई किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement